हिंद मजदूर किसान समिति ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, मुख्यमंत्री से की मांग
 

 


चंदौली जिले में आज दिन बुधवार को हिंद मजदूर किसान समिति के किसानों द्वारा चंदौली जिला अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।


बताते चले की हिंद मजदूर किसान समिति के जिलाध्यक्ष टाइगर जर्मन सिंह के नेतृत्व में आज किसानों ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिला मुख्यालयों वाराणसी, जौनपुर, चंदौली, मैनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, गाजियाबाद इत्यादि जगहों से माननीय मुख्यमंत्री जी को जिला अधिकारी के द्वारा एक ज्ञापन सौंपा है ।


आप को बता दें कि इस ज्ञापन में किसानों की समस्याओं को लेकर कुछ मांगे रखी गई है। जिसमें किसानों द्वारा कहा गया है कि माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेश की उन्नति के लिए जो कुछ भी कार्य किए हैं वह वास्तव में प्रशंसनीय है। परंतु फिर भी आज प्रदेश का किसान कुछ समस्याओं से पीड़ित है। उन मांगों को लेकर हिंद मजदूर किसान समिति के किसानों ने समिति के प्रेरणा स्रोत चंद्र मोहन जी की प्रेरणा से एक ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री जी को सौंपा है ।


इस ज्ञापन में निम्न बिंदुओं का उल्लेख किया गया है...


1. किसानों की सरकारी मंडियों में अनाज बेचने की सरल सुविधा उपलब्ध हो।

2. ट्यूबल  का बिल माफ हो और घर का बिल हाफ हो।

3. आज उत्तर प्रदेश का किसान बछड़ों की समस्याओं से त्रस्त है बछड़ों की बढ़ती संख्या से फसल बर्बाद हो रही है अतः इस समस्या का स्थाई समाधान हो।

4. किसान अपने जीवन में केवल एक बार ही ट्रैक्टर ले पाता है अतः किसान के ट्रैक्टर पर प्रतिबंध न लगे चाहे वह 50 साल पुराना क्यों ना हो।

5. कंपनियां न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी पर ही खरीदी करें छोटे व्यापारियों को न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी पर छूट हो।

इस संबंध में बताया गया कि हिंद मजदूर किसान समिति द्वारा किसानों की खुशहाली के लिए रखी गई मांगों पर प्रदेश सरकार द्वारा यदि ध्यान नहीं दिया जाता है तो हिंद मजदूर किसान समिति किसानों की समस्याओं को लेकर धरने पर भी बैठने के लिए तैयार है।


मौके पर....अभिषेक विमलेश राजीव पवन इत्यादि लोग मौजूद रहे।