होली मिलन समारोह में गरीबों को बांटे होली के समान, पटाखों के संग रंग गुलाल अबीर
 

मुख्यालय स्थित एक निजी लान में गरीब बच्चों एवं उनके परिजनों को होली के पूर्व संध्या पर  संस्थाओं के लोगों द्वारा गरीब परिवारों के साथ उपस्थित होकर होली मनाने तथा उन्हें होली से संबंधित सामानों को वितरित किया गया।
 

हरिओम अस्पताल की पहल

होली के पावन अवसर पर गरीबों को दिए उपहार

महिलाओं को वितरित की गयीं साड़ियां

चंदौली जिला मुख्यालय स्थित एक निजी लान में गरीब बच्चों एवं उनके परिजनों को होली के पूर्व संध्या पर  संस्थाओं के लोगों द्वारा गरीब परिवारों के साथ उपस्थित होकर होली मनाने तथा उन्हें होली से संबंधित सामानों को वितरित किया गया।


बता दें कि रविवार को  होली मिलन समारोह की कार्यक्रम को शुभम लाल के पास शुभकामना कार्यालय में किया गया,  जिसमें 200 लोगों में महिलाओं को साड़ी वितरण, बच्चों को अबीर, रंग, फुलझड़ी के साथ साथ महिलाओं एवं बच्चों को मिठाई का वितरण किया गया। 

इस मौके पर गरीबों और असहायों को  मुख्य अतिथि के रूप हरिओम अस्पताल के विवेक सिंह के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप दिनेश कुमार मौर्य, प्रधान पीतमपुर उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में प्रबंधक डॉक्टर भीमराव अंबेडकर समाज सेवा एवं शिक्षा समिति तथा अन्नपूर्णा ट्रस्ट और हरिओम हॉस्पिटल सहयोगी रहे। 

इसमें मुख्य रूप से संजय कुमार, सत्येंद्र राम, आकाश कुमार मौर्य, अनुज तिवारी, किरण देवी, मंजीरा देवी, सुंदरी देवी इत्यादि लोग रहे। सभी लोग एक दूसरे को अबीर लगाकर एक दूसरे का स्वागत बंदन किया।