होली पर फिर बढ़ायी गयीं 4 जोड़ी ट्रेनें, 4 वन-वे होली स्पेशल ट्रेनों की भी मंजूरी

रेलवे ने बताया है कि होली के अवसर पर घर आने वाले और वापस से आने वाले लोगों के लिए 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के साथ 4 वन वे स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। 
 

अब तक 76 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेने चालू

5 वन-वे होली स्पेशल ट्रेनें भी चलाने का प्लान

जानिए किन ट्रेनों में अभी भी मिलेगा रिजर्वेशन

चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन से होली के अवसर पर कई स्पेशल ट्रेनिंग गुजरेंगी।  इस दौरान रेलवे ने बताया है कि होली के अवसर पर घर आने वाले और वापस से आने वाले लोगों के लिए 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के साथ 4 वन वे स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। 

लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए यह ट्रेन हैदराबाद, मुंबई, कोयंबटूर, जयपुर, सियालदह, दिल्ली, चंडीगढ़ इत्यादि इलाकों के लिए चलाई जा रही है। होली पर घर आने वाले और वापस जाने वाले लोग इन ट्रेनों में अपना टिकट बुक कर सकते हैं।

    
होली के अवसर पर पूर्व में घोषित ट्रेनों के अलावा और 04 जोड़ी होली स्पेशल एवं 04 वन-वे होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा जिनका विवरण निम्नानुसार है - 

1.गाड़ी सं. 07647/07648 हैदराबाद-दानापुर-हैदराबाद होली स्पेशल (नागपुर-जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू के रास्ते) - गाड़ी सं. 07647 हैदराबाद-दानापुर होली स्पेशल से हैदराबाद से 23.03.2024 (शनिवार) को 20.20 बजे प्रस्थान कर सोमवार को 05.50 बजे दानापुर पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 07648 दानापुर-हैदराबाद होली स्पेशल दानापुर से 26.03.2024 (मंगलवार) को 18.10 बजे खुलकर गुरूवार को 04.30 बजे हैदराबाद पहुंचेगी । 

2.गाड़ी सं. 01151/01152 सीएसएमटी,मुंबई-पटना-सीएसएमटी,मुंबई होली स्पेशल (जबलपुर-प्रयागराज छिवकी के रास्ते) - गाड़ी सं. 01151 सीएसएमटी,मुंबई -पटना होली स्पेशल से मुंबई से 23.03.2024 (शनिवार) को 11.05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 13.50 बजे पटना पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 01152 पटना-सीएसएमटी,मुंबई होली स्पेशल पटना से 24.03.2024 (रविवार) को 17.00 बजे खुलकर मंगलवार को 06.00 बजे सीएसएमटी,मुंबई पहुंचेगी । 

3.गाड़ी सं. 06093/06094 कोयम्बत्तूर-पटना-कोयम्बत्तूर सुपरफास्ट स्पेशल (मोकामा-झाझा-आसनसोल-भुवनेश्वर-पेरम्बूर/चैन्नई  के रास्ते) - गाड़ी सं. 06093 कोयम्बत्तूर-पटना सुपरफास्ट स्पेशल से कोयम्बत्तूर से 22.03.2024 (शुक्रवार) को 21.45 बजे खुलकर रविवार को 02.00 बजे भुवनेश्वर, 13.00 बजे आसनसोल रूकते हुए 20.00 बजे पटना पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 06094 पटना-कोयम्बत्तूर सुपरफास्ट स्पेशल पटना जं. से 27.03.2024 (बुधवार) को 14.00 बजे खुलकर गुरूवार को 06.30 बजे भुवनेश्वर एवं शुक्रवार को 03.20 बजे पेरम्बूर रूकते हुए 11.00 बजे कोयम्बत्तूर पहुंचेगी । 

4.गाड़ी सं. 03281/03282 दानापुर-खातीपुरा(जयपुर)-दानापुर होली स्पेशल (डीडीयू-प्रयागराज-आगरा फोर्ट  के रास्ते) - गाड़ी सं. 03281 दानापुर- खातीपुरा होली स्पेशल से दानापुर से 07 एवं 13 अप्रैल, 2024 को 21.45 बजे खुलकर अगले दिन 17.00 बजे खातीपुरा/जयपुर पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 03282 खातीपुरा-दानापुर होली स्पेशल से खातीपुरा से 08 एवं 14 अप्रैल, 2024 को 23.30 बजे खुलकर अगले दिन 21.15 बजे दानापुर पहुंचेगी ।

5.गाड़ी सं. 03135 सियालदह-पटना वन-वे होली स्पेशल (आसनसोल-झाझा- मोकामा के रास्ते) - यह स्पेशल सियालदह से 23.03.2024 को 23.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.00 बजे पटना पहुंचेगी । 

6.गाड़ी सं. 03483 भागलपुर-नई दिल्ली वन-वे होली स्पेशल (किउल-मोकामा- पटना-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते) - यह स्पेशल भागलपुर से 23.03.2024 को 08.55 बजे प्रस्थान कर 13.45 बजे पटना रूकते हुए अगले दिन 06.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। 

7.गाड़ी सं. 03009 हावड़ा-दिल्ली वन-वे होली स्पेशल (किउल-मोकामा- पटना-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते) - यह स्पेशल हावड़ा से 24.03.2024 को 08.35 बजे प्रस्थान कर 16.30 बजे पटना रूकते हुए अगले दिन 09.00 बजे दिल्ली पहुंचेगी । 

8.गाड़ी सं. 03107  कोलकाता-चंडीगढ़ वन-वे होली स्पेशल (धनबाद-कोडरमा- गया-डीडीयू-प्रयागराज-दिल्ली के रास्ते) - यह स्पेशल कोलकाता से 22.03.2024 (शुक्रवार) को 19.20 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 20.45 बजे दिल्ली रूकते हुए रविवार को 02.20 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी । 


विदित हो कि इसके पूर्व 72 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों की सूचना दी जा चुकी है । इस प्रकार अब कुल 76 जोड़ी होली स्पेशल एवं 05 वन-वे होली स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही हैं।