अपर पुलिस महानिदेशक ने आयुष्मान कैशलेस हॉस्पिटल का किया शुभारंभ, फ्री में होगा मरीजों का इलाज
आयुष्मान हॉस्पिटल में बिना पैसे का होगा इलाज
एडीजी वाराणसी ने किया शुभारंभ
उद्घाटन में डीएम व एसपी सहित अन्य अधिकारी रहे उपस्थित
चंदौली जिला मुख्यालय पर स्थित कैशलेस आयुष्मान हॉस्पिटल का अपर पुलिस महानिदेशक पीयूष मोर्डिया ने उद्घाटन किया । चंदौली जिले की गरीब जनता को अब इस अस्पताल में बिना पैसे का इलाज मिलेगा।
बता दें कि चंदौली जिला मुख्यालय स्थित भारतीय स्टेट बैंक की गली वार्ड नंबर 11 चंदौली में आयुष्मान हॉस्पिटल उद्घाटन सोमवार को मुख्य अतिथि अपर पुलिस महानिदेशक जोन वाराणसी पीयूष पीयूष मोर्डिया के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस दौरान भारतीय परंपरा के अनुसार डॉक्टर ममता राय द्वारा आए हुए अतिथियों का तिलक कर स्वागत किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित जिला अधिकारी निखिल टीकाराम फुडे तथा पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरबी शरण डिप्टी सीएमओ डॉक्टर संजय सिंह ,डिप्टी सीएमओ अमित द्विवेदी सहित अन्य अतिथि के उपस्थिति में हुआ।
इस दौरान आज इस दौरान आयुष्मान कार्ड धारकों को कार्ड वितरित करने का कार्य मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा किया गया। इसके साथ ही साथ मरीजों को फल भी वितरित किया गया। इस दौरान अस्पताल के संचालक वैभव सिंह द्वारा मुख्य अतिथियों का पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करने का भी कार्य किया गया ।
इस दौरान अस्पताल के डॉक्टर विवेक सिंह तथा डॉ रजनी चौरसिया द्वारा बुके देकर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया गया। इस मौके पर डॉ विवेक ने बताया कि यह आयुष्मान हॉस्पिटल चंदौली जिले का कैशलेस हॉस्पिटल के रूप में विकसित होगा, जिसमें आने वाले मरीजों को पैसे देने की जरूरत नहीं होगी। इसके साथ ही साथ जिले के एक ऐसे गरीब मरीज का भी इलाज हर सप्ताह किया जाएगा जो कि पैसे के अभाव में अपना इलाज नहीं करवा रहा है । उन्होंने यह भी बताया कि आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए यहां सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक कार्ड बनाने का भी कार्य प्रतिदिन जारी रहेगा।
इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा बताया गया कि पुलिस और डॉक्टर का कार्य एक समान है, जैसे पुलिस के सामने भी अचानक कोई समस्या आती है, वैसे ही डॉक्टर के सामने भी अचानक कोई नयी बीमारी व मरीज आ जाता है। उसका सामना करना डॉक्टर का काम होता है। दोनों का काम बहुत ही चैलेंज पूर्ण होता है।
वहीं उन्होंने कहा कि यदि यह हॉस्पिटल किसी मरीज की समस्या को आने के बाद उसे दूर करने का काम करेगा तो निश्चय ही जैसा नाम है, वैसा कार्य करने में सफल रहेगा। हम कामना करते हैं कि जैसा अस्पताल का नाम है वैसा गुण भी होना चाहिए ।
वहीं मौजूद जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे तथा पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने कहा कि जिले में ऐसे ही अस्पताल की आवश्यकता है, जिसमें जरूरतमंदों का उपचार हो सके।
इस दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरबी शरण ने कहा कि यदि ऐसी सोच को लेकर अस्पताल का कार्य शुरू किया जा रहा है तो आने वाला समय जरूर ऐसे हॉस्पिटल को बुलंदी की ओर ले जाएगा, क्योंकि चिकित्सा एक सेवा है ना कि व्यापार।
इस दौरान कार्यक्रम का संचालन कर रहे राकेश रोशन द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जो आयुष्मान की परिकल्पना को लाया गया है, उसे इस अस्पताल द्वारा पूर्ण करने का संकल्प लिया गया है। जिसके कारण इस अस्पताल का उद्घाटन अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी पीयूष मोर्डिया द्वारा करके इसे पूर्ण करने का कार्य किया गया।
कार्यक्रम में हॉस्पिटल स्टॉफ के राकेश ,करन ,राजेश तिवारी अजीत तथा मोनू सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। इस दौरान मंगल सिंह, संजय सिंह, मुन्ना सिंह ,पल्लव सिंह ,आनंद सिंह, सुजीत सिंह, शरद सिंह, पुनीत सिंह ,अर्पित सिंह, मृत्युंजय सिंह दीपू सहित अन्य अतिथिगण सम्मिलित रहे।