सैयदराजा विधानसभा में दारू मुर्गा और पैसे के चक्कर में हो रहा बवाल देखिए, एक और वीडियो
दारू मुर्गा और पैसे के बांटने का खेल जारी है
प्रत्याशी एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप भी लगा रहे हैं।
चंदौली जिले के सैयदराजा विधानसभा चुनाव में दारू मुर्गा और पैसे के बांटने का खेल जारी है और इसके लिए प्रत्याशी एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप भी लगा रहे हैं। दिन भर इस तरह की खबरें सुर्खियां बनी रही और काफी हंगामा भी हुआ। थोड़ी देर पहले मिली जानकारी के अनुसार सैयदराजा थाना क्षेत्र के बनसिंहपुर गांव में मीट और पैसा बांटने के आरोप में स्थानीय लोगों ने हंगामा करना शुरू किया तो मौके पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार मनोज सिंह डब्लू भी पहुंच गए।
बताया जा रहा है कि वहां पर कुछ लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ा जिसमें से 2 लोग मौके से भाग गए और 1 लोग मोटरसाइकिल समेत दबोच लिए गए हैं। उनके पास से एक रजिस्टर बरामद हुआ है जिसमें पैसे बांटने और लोगों का नाम और आधार कार्ड का नंबर दर्ज करने की जानकारी मिली है।
<a href=https://youtube.com/embed/j5KE1jwyfFw?autoplay=1><img src=https://img.youtube.com/vi/j5KE1jwyfFw/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px none; overflow: hidden;" width="640" height="360" frameborder="0">
समाजवादी पार्टी के लोगों का आरोप है कि यह कार्य भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार द्वारा किया जा रहा है और पुलिस इस मामले में जानबूझकर हीलाहवाली कर रही है। हालांकि मौके पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि उन्होंने मौके से पकड़े गए एक व्यक्ति और एक मोटरसाइकिल को पुलिस के हवाले कर दिया है, जबकि दो लोग मौके से भागने में सफल रहे हैं । उन्होंने आरोप लगाया कि विधानसभा का चुनाव हार रहे लोग जानबूझकर पैसा दारू और मुर्गा का खेल खेल रहे हैं। लेकिन वह सैयदराजा विधानसभा में यह रणनीति सफल नहीं होने देंगे।
कायदे से यह कार्य पुलिस, प्रशासन और निर्वाचन आयोग का है, लेकिन सबकी उदासीनता के चलते लोग उन्हें फोन कर रहे हैं और वह मौके पर जाकर लोगों की शिकायत सुन रहे हैं, तो दारु मुर्गा पैसे बांटने की बात सही साबित हो रही है।