सेंट जॉन्स स्कूल के छात्र-छात्राओं का रिजल्ट शत प्रतिशत, प्रधानाचार्य ने सभी को दी शुभकामनाएं
छात्र-छात्राओं का आईसीएसई बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन
इंटरमीडिएट में कुल 45 छात्र-छात्राएं पास
हाईस्कूल में भी 129 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण
चंदौली जिले के सेंट जॉन्स स्कूल के छात्र-छात्राओं का आईसीएसई बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन दिखायी दिया। इंटर और हाईस्कूल में सभी का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा। इस दौरान सफल छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर बधाई दी गयी।
जिले के कटसिला स्थित सेंट जॉन्स स्कूल में आईसीएसई बोर्ड के परिणाम घोषित होने के बाद छात्रों और शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई। स्कूल ने इंटरमीडिएट और हाईस्कूल दोनों ही परीक्षाओं में शत-प्रतिशत सफलता हासिल की है।
इंटरमीडिएट परीक्षा में अद्वितीय सिंह ने 93.6% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं अनुपम पांडेय ने 90.8% अंकों के साथ दूसरा स्थान और सौम्या केसरी ने 90.4% अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। अमित गुप्ता 90% अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहे।
हाईस्कूल परीक्षा में आकांक्षा कुमारी ने 93.8% अंक अर्जित कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अब्दुल समद ने 93.6% अंकों के साथ दूसरा स्थान और सूर्यनंदन गोस्वामी ने 92.5% अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य जॉबी जॉन ने बताया कि इंटरमीडिएट में कुल 45 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें सभी उत्तीर्ण हुए। हाईस्कूल में 130 छात्रों में से 129 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए और सभी ने सफलता प्राप्त की। एक छात्र अनुपस्थित रहा है।
प्रधानाचार्य ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।