दूसरे मॉडल स्मार्ट स्कूल का उद्घाटन, बगही गांव के बच्चों को मिलेगा लाभ
बेसिक शिक्षा विभाग और शिव नाडर फाउंडेशन की पहल
शिक्षा इनिसिएटिव प्रोग्राम के अंतर्गत बना है मॉडल स्मार्ट स्कूल
आज से हो गयी शुभारंभ
चंदौली जिले में शिक्षा विभाग द्वारा दूसरे मॉडल स्मार्ट स्कूल का उद्घाटन किया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग और शिव नाडर फाउंडेशन के समन्वय से यह कार्यक्रम शुरू किया गया है। जिले के बरहनी विकासखंड के बगही गांव में इसका लाभ बच्चों को आज से मिलने लगेगा।
आज दिनांक 22 अक्टूबर 2024 को जनपद के बरहनी विकासखंड बगही गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय बगही में दूसरे मॉडल स्मार्ट स्कूल का उद्घाटन हुआ, जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग चंदौली और शिव नाडर फाउंडेशन के समन्वय से शिक्षा इनिसिएटिव प्रोग्राम के अंतर्गत मॉडल स्मार्ट स्कूल का शुभारंभ किया गया।
वहां मौजूद खंड शिक्षा अधिकारी अजीत पाल ने फीता काटकर मॉडल स्मार्ट स्कूल का उद्घाटन किया, खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण करने के लिए और बच्चों को निपुण बनाने हेतु शिव नाडर फाउंडेशन कि ये पहला बहुत ही लाभकारी है। इस मौके पर बोलते हुए अफसरों ने कहा कि बेसिक शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में यह पहल की जा रही है।
उद्घाटन प्रोग्राम में शिव नाडर फाउंडेशन के जिला समन्वयक संजय कुमार , स्कूल मेंटॉर नीलिमा व दुर्गेश चतुर्वेदी और साथ ही में स्कूल हेडमास्टर विक्रांत चौहान, योगेश कुमार सिंह, प्रदीप और समस्त स्कूल स्टाफ मजूद रहे ।