बाबा कीनाराम ऑटोनॉमस स्टेट मेडिकल कॉलेज धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अमित सिंह ने किया ध्वजारोहण
व्याख्यान हाल में स्वतंत्रता दिवस का आयोजित हुआ कार्यक्रम
उप प्राचार्य डॉ. नैंसी पारुल ने छात्रों को दिया प्रेरक संदेश
उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों का हुआ सम्मान
चंदौली जिले के बाबा कीनाराम ऑटोनॉमस स्टेट मेडिकल कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अमित सिंह द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई। इस अवसर पर छात्रों ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए और देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीं।
आपको बता दें कि कार्यक्रम महाविद्यालय के व्याख्यान हाल में आयोजित किया गया, जहां छात्रों ने स्वतंत्रता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए देश के प्रति अपने समर्पण को व्यक्त किया। उप प्राचार्य डॉ. नैंसी पारुल ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस न केवल उत्सव का दिन है, बल्कि यह छात्रों के लिए प्रेरणा का भी अवसर है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपने भविष्य को संवारने और मेडिकल कॉलेज का नाम रोशन करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. अमित सिंह ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र और प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया। सम्मानित कर्मचारियों में दीपक कुमार, पंकज, अंकज और प्रवीण कुमार के नाम शामिल रहे। छात्रों की प्रस्तुतियों में मयंक शुक्ला, केशव भारद्वाज, अजीत यादव, कुणाल मौर्य और शामीन का विशेष योगदान रहा।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के आचार्य, सहायक आचार्य तथा अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे। देशभक्ति के गीतों, भाषणों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने माहौल को भावनात्मक और ऊर्जावान बना दिया। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसमें सभी ने एक स्वर में भाग लिया और देश की एकता व अखंडता बनाए रखने का संकल्प लिया।