भारतीय संस्कृति ज्ञान प्रतियोगिता में शामिल हुए 25 हजार छात्र-छात्राएं, 267 केन्द्रों पर हुयी परीक्षा
शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा आयोजित परीक्षा का खास लक्ष्य
जिले के 267 परीक्षा केंद्रों पर हुई परीक्षा संपन्न
भारतीय संस्कृति ज्ञान प्रतियोगिता में उमड़े छात्र
चंदौली जिले में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2023 का आयोजन शनिवार को किया गया, जिसमें जिले के 267 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 25 हजार परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। इसके बावजूद सकुशल तरीके से पूरे जिले में परीक्षा संपन्न हो गयी।
आपको बता दें कि शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा आयोजित की गई भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2023 का आयोजन चंदौली जनपद में किया गया था, जिसमें 267 विद्यालयों के 25 हजार हाईस्कूल, इंटर के साथ-साथ कक्षा 9 और 11 के भी छात्र सम्मिलित होकर इस परीक्षा को देने के लिए आए। जनपद के सभी विद्यालयों में शांतिपूर्वक ढंग से भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा सकुशल संपन्न हो गई ।
वही इस संबंध में परीक्षा के जिला संयोजक हरिहर विश्वकर्मा ने बताया कि जनपद के साथ-साथ पूरे उत्तर प्रदेश में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हो गई।
जनपद स्तर पर प्रथम द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों छात्रों को मेडल प्रशस्ति पत्र के साथ-साथ प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिया जाएगा। वहीं प्रदेश स्तर पर प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को ₹3000, ढाई हजार रुपए तथा ₹2000 देकर उन्हें सम्मानित करने का कार्य किया जाएगा।
भारतीय संस्कृति को बरकरार रखने के लिए नौनिहालों में इसका ज्ञान होना अति आवश्यक है। कुछ इसी को उद्देश्य बनाकर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में सम्मिलित सभी गुरुजनों को शांतिपूर्ण की तरफ से धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से अपनी संस्कृति का प्रचार प्रसार होगा और बच्चे उसके बारे में जानने व समझने की कोशिश करेंगे।