मारपीट में घायल छोटक अंसारी की इलाज के दौरान हुई मौत, गांव में पीएसी व पुलिस बल तैनात
 

सैयदराजा थाना क्षेत्र के सुदांव गायघाट गांव में  छोटक अंसारी को मारपीट के दौरान गंभीर रूप से चोट आने के बाद इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर वाराणसी में मौत हो गई है ।
 
छोटक अंसारी की इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर वाराणसी में मौत

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के सुदांव गायघाट गांव में छोटक अंसारी को मारपीट के दौरान गंभीर रूप से चोट आने के बाद इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर वाराणसी में मौत हो गई है । गांव में अधिक संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और संबंधित लोगों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है । 


बताते चलें कि 21तारीख को रात्रि में सुदांव गायघाट गांव के लोगों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसमें कहासुनी इतनी तेज बढ़ गई की छोटक अंसारी को कुछ लोग इकट्ठा होकर मारपीट कर अधमरा हालत में छोड़ कर भाग गए ।  जिनकी इलाज के दौरान वाराणसी ट्रामा सेंटर में कल रात्रि में मौत हो गई । सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा गांव में अधिक संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है । ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो सके । इसके लिए पीएससी के साथ पुलिस बल तैनात कर दी गई है। 

<a href=https://youtube.com/embed/8igViR60Hwo?autoplay=1><img src=https://img.youtube.com/vi/8igViR60Hwo/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">
 वहीं इस मामले में पुलिस द्वारा 5 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर भी दर्ज की गई है । जिसमें अवधेश साहनी पुत्र रघुनाथ साहनी गायघाट, पिंटू यादव पुत्र मालिक यादव परसिया, कपिल पुत्र बिहारी साहनी गायघाट, सुनील साहनी पुत्र भिखारी साहनी गायघाट, पवन कुमार साहनी पुत्र मदन साहनी गायघाट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही कर रही है । 


वही इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले  जानकारी पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंचकर पहले तो घायल को जिला अस्पताल भेजा गया जहां हालत गंभीर होने पर वाराणसी रेफर कर दिया गया । जिनकी कल रात्रि में मौत हो गई है। संबंधित मामले में सभी लोगों को गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा दबिश की कार्यवाही की जा रही है।