इंकलाबी नौजवान सभा का रोजगार सम्मेलन, भाजपा सरकार की नीतियों का विरोध
चंदौली जिले के विकास भवन के समीप इंकलाबी नौजवान सभा की ओर से रोजगार सम्मेलन किया गया। जिसमें कामरेड नेताओं ने सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर हमला बोला। इसमें जेएनयू की पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुचेता डे और इनौस के प्रदेश अध्यक्ष रोकश सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी बढ़ रही है। सरकार रोजगार दे पाने में असमर्थ है।
नई दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कामरेड सुचेता डे कहा कि बदहाल शिक्षा व्यवस्था करोना काल में एकदम संकट में है। प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा ऑनलाइन मोड में संचालित होने से गरीब वर्ग के लोग इससे वंचित है। उनके पास ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त करने के संसाधन नहीं है।
इनौस प्रदेश अध्यक्ष कामरेड राकेश सिंह ने कहा कि नौजवानों को रोजगार देने में पूरी तरह से विफल होने के बावजूद रोजगार देने का दिखावा किया जा रहा है। कहा कि सरकार आंकड़ों के बजाय रोजगार देने वालों की संख्या उजागर करें। क्योंकि देश की जनता सरकार का सच जान चुकी है।
सम्मेलन के दौरान इंकलाबी नौजवान सभा की 17 सदस्यीय जिला काउंसिल गठित की गई। जिसमें कामरेड ठाकुर प्रसाद को जिला सचिव व कामरेड सुरेश मौर्य को जिला अध्यक्ष चुना गया। इस दौरान कामरेड अनील यादव, मंगल राजभर व क्रांति पासवान मौजूद रहे।