निरीक्षक शेषधर पांडेय और उपनिरीक्षक अतुल कुमार मिला सिल्वर मेडल
 

तैनात दोनों पुलिस अधिकारियों को आज अपर पुलिस महानिदेशक पीयूष मोर्डिया ने वाराणसी में डीजीपी के विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया और भविष्य के लिए शुभकामना भी दी। 
 

दो पुलिसकर्मी डीजीपी के विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित

अपर पुलिस महानिदेशक पीयूष मोर्डिया ने किया सम्मानित

देखिए कार्यक्रम की तस्वीरें

 

चंदौली जिले में तैनात दोनों पुलिस अधिकारियों को आज अपर पुलिस महानिदेशक पीयूष मोर्डिया ने वाराणसी में डीजीपी के विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया और भविष्य के लिए शुभकामना भी दी। 

चंदौली जनपद के एसपी ऑफिस में तैनात निरीक्षक शेषधर पांडेय और उपनिरीक्षक अतुल कुमार को उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार से पुलिस सेवा में सराहनीय योगदान के लिए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिए जाने वाले प्रशंसा चिन्ह (सिल्वर मेडल) को प्रदान किया गया है। इन दोनों पुलिस अधिकारियों को रजत पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है।

 

 आपको बता दें कि शेषधर पांडेय फिलहाल पुलिस अधीक्षक कार्यालय से संबद्ध हैं। इसके पहले वह चंदौली जिले की सदर चंदौली कोतवाली, सैयदराजा और अलीनगर थाने की कमान संभाल चुके हैं। इसके अलावा चकिया कोतवाली के प्रभारी अतुल कुमार को भी प्रशंसा चिन्ह मिला है। वह चकिया कोतवाली के प्रभारी हैं। इसके पहले वह नौगढ़ थाने के प्रभारी के रूप में सराहनीय काम कर चुके हैं।


 
 दोनों पुलिस अधिकारियों को उनके कार्य को देखते हुए यह प्रशंसा चिन्ह मिलने के बाद बधाई देने वालों का सिलसिला जारी है। लोगों द्वारा उनको लगातार बधाई दी जा रही है।