जगन्नाथ यात्रा को लेकर भीम बाबा के मंदिर में तैयारी, पूजन अर्चन कर वितरित होगा प्रसाद
 

 

चंदौली जिले की सैयदराजा कस्बा में जगन्नाथ यात्रा निकाली जा रही थी लेकिन कोविड-19 महामारी को देखते हुए इस बार मंदिर प्रशासन ने मंदिर प्रांगण में भजन कीर्तन व प्रसाद का आयोजन किया गया है ।


बताते चलें कि कोविड-19 के कारण विगत वर्षों की भांति भगवान जगन्नाथ जी की यात्रा इस बार भी नहीं निकाली जाएगी, लेकिन इस बार जगन्नाथ जी की यात्रा बिना निकाले भगवान जगन्नाथ को इस याद करते हुए भीम बाबा के मंदिर प्रांगण में जगन्नाथ जी की पूजा अर्चना एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।  तत्पश्चात प्रसाद का वितरण भी होगा ।


इस संबंध मे मंदिर संचालक बच्चा अग्रहरि ने बताया कि जगन्नाथ जी की यात्रा इस बार नहीं निकाली जाएगी लेकिन पूजा अर्चना व भजन कीर्तन का कार्यक्रम मंदिर प्रांगण में आयोजित किया जाएगा । जिसमे कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए लोगों को प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रखा गया है।