जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय के बच्चों के लिए समिति करेगी सामानों की खरीद
छात्रों को आवश्यक स्टेशनरी का होगा टेंडर
अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुओं आदि की जेम पोर्टल से होगी खरीद
समिति के सदस्यों के साथ डीएम ने की मीटिंग
चंदौली जिले में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय के छात्रों को आवश्यक स्टेशनरी एवं अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुओं आदि की खरीद फरोख्त के लिए शासन के निर्देश के अनुरुप कार्रवाई करने के लिए मीटिंग करके संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के जिलाधिकारी अनुश्रवण कक्ष में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय के छात्रों को आवश्यक स्टेशनरी एवं अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुओं आदि की व्यवस्था व क्रय हेतु जनपद स्तरीय गठित प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बताया जा रहा है कि बैठक में (पूर्ववर्ती नाम-राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय) हेतिमपुर, चकिया तथा जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय, गोलाबाद, नौगढ, चन्दौली के संवासी छात्रों हेतु भोजन एवं अन्य सामग्रियों की आपूर्ति जेम पोर्टल के माध्यम से किये जाने हेतु बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने शासन व निदेशालय द्वारा निर्गत दिशा-निर्देश के अनुसार अतिशीघ्र जेम पोर्टल के माध्यम से टेण्डर प्रक्रिया पूर्ण किये जाने हेतु निर्देश दिया।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, सम्बन्धित विद्यालय के प्रधानाचार्य, विद्यालय के वरिष्ठतम शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित रहे।