जन-औषधि दिवस पर गोष्ठी करके गिनायी गयी उपलब्धि, विधायक ने बताया जिला का हाल   ​​​​​​​

जन औषधि परियोजना, औषधि विभाग की एक पहल है, जिसका उद्देश्य जन औषधि केन्द्रों के माध्यम से सभी नागरिकों को गुणवत्तापरक जेनरिक औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराया जाना है। 
 

 पंडित कमलापति स्वास्थ्य चिकित्सालय में मनाया गया जन औषधि दिवस

मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल भी रहे मौजूद

जिले में जन औषधि केन्द्रों का संचालन सही तरीके से करने की सलाह

चंदौली जिले में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना, औषधि विभाग की एक पहल है, जिसका उद्देश्य जन औषधि केन्द्रों के माध्यम से सभी नागरिकों को गुणवत्तापरक जेनरिक औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराया जाना है। 


आपको बता दें कि जन औषधि दिवस प्रत्येक वर्ष  07 मार्च को मनाया जाता है। इस योजना के माध्यम से जेनरिक औषधियों के बारे में जागरूकता को बढ़ावा दिया जाता है। पूर्व वर्षों की भांति स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज 07 मार्च, 2025 को पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय चन्दौली के सभागार में रमेश जायसवाल जी माननीय विधायक पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय चन्दौली में पूर्व से ही जन औषधि केन्द्र का संचालन हो रहा है। जनपद के समस्त सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना को प्रारम्भ करने की प्रक्रिया चल रही है शीघ्र ही वहां पर भी जन औषधि केन्द्र का संचालन प्रारम्भ हो जायेगा। जिससे सभी नागरिकों को गुणवत्तापरक जेनरिक औषधियों की उपलब्धता कम कीमत पर सुनिश्चित होगी।

उक्त कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य दिलीप सोनकर,  मुख्य चिकित्साधिकारी डा० वाई० के० राय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा० सत्यप्रकाश, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० अमित दुबे, आयुष्मान टीम में डा० मनीष पटेल, अभिनव श्रीवास्तव, सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।