जन सहयोग संस्थान ने गरीब बच्चों में बांटा स्लेट, बालपोथी, चाक व मॉस्क
Updated: Jul 7, 2021, 18:45 IST
चंदौली जिले में आज जन सहयोग संस्थान द्वारा ग्राम प्रीतमपुर पोस्ट बगही कुम्भापुर ब्लाक बरहनी थाना सैयदराजा में अत्यंत ही पिछड़े अनुसूचित जनजाति के बच्चों में शिक्षा की निःशुल्क चौपाल पाठशाला की शुरुआत की गई।
बताते चले कि इस पाठशाला में बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से स्लेट,बालपोथी, चाक व मॉस्क का वितरण किया गया। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि दूसरी तरफ संस्थान द्वारा चलाये जा रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम के 7 वे दिन वृक्षारोपण का भी कार्य प्रीतमपुर गाँव में किया गया और साथ ही साथ इनके देखभाल हेतू सहयोगीयों को लगाया गया है।
इस दौरान अध्यक्ष अजीत कुमार सोनी व सदस्य रमेश मौर्य, कृष्णकांत यादव इत्यदि लोग उपस्थित थे ।