गांव के लोगों को नहीं लगाना पड़ेगा चक्कर, सरकारी योजनाओं के लिए ऑनलाइन करने का मिलेगा लाभ , चन्दौली के बबुरी रोड पर हुआ है उद्घाटन
चंदौली जिले के बबुरी रोड पर उत्कर्ष बैंक के समीप शनिवार को जन सेवा केंद्र का उद्घाटन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बसपा सेक्टर अध्यक्ष मोतीलाल मौर्य व विशिष्ट अतिथि चंदौली समाचार के जिला संवाददाता विनय तिवारी ने फीता काटकर शुभारंभ किया। केंद्र संचालक अरुण कुमार मौर्य ने कहां की यहां केंद्र व राज्य सरकार की सभी योजनाओं से संबंधित ऑनलाइन आवेदक की सुविधा दी जाएगी।
इस दौरान मुख्य अतिथि मोतीलाल मौर्य ने कहा कि गांव की जनता को सरकारी योजनाओं के ऑनलाइन आवेदक करने के लिए परेशान होना पड़ता था, अब उन सभी लोगों को एक ही सेक्टर पर सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश को डिजिटल बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। या उसी की एक कड़ी है देश में हर कार्य डिजिटल से हो यह भी जरूरी है, डिजिटल होने से भ्रष्टाचार मिटेगा वही पारदर्शिता से कार्य भी हो सकेगा।
विशिष्ट अतिथि विनय तिवारी ने कहा कि आज इस साइबर युग में जब सारा काम कंप्यूटर एवं ऑनलाइन से हो रहा है ऐसे में बबुरी रोड पर इस साइबर कैफे से खुलने से गांव व छात्र-छात्राएं एवं आमजन को बहुत सारी सुविधा मिलेगी। वही जन सेवा केंद्र के संचालक अरुण कुमार करने बताया कि यहां ऑनलाइन व इंटरनेट से संबंधित सभी कार्य किया जाएगा।
इस मौके पर सुशील तिवारी, फैजान अहमद, सुजीत यादव, सुजीत प्रजापति, अरुण कुमार मौर्य, अंकित मौर्य, प्रवीण कुमार मौर्य, श्रीकांत सिंह, संजय मौर्य मौजुद रहे।