नवयुवक जन सेवा समिति कर रही है जरूरतमंदों की मदद, जाड़े के मौसम में बांट रही है कंबल
30 जनवरी तक बांटेंगे कंबल व कपड़े
खुले आसमान के नीचे सोने वाले लोगों की मदद
क्षेत्र के गरीब लोगों से संपर्क करने की अपील
चंदौली जिले के सैयदराजा नगरवासियों एवं नवयुवक जन सेवा समिति की सहयोग से लावारिस एवं खुले आसमान में सो रहे गरीब एवं लाचार लोगों को ठंड से बचने के लिए नवयुवक जन सेवा समिति के लोगों द्वारा कंबल व कपड़ा वितरित करने का काम किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत ऐसे लोगों को कपड़े वितरित किए जा रहे हैं, जिनके पास पर्याप्त मात्रा में ठंड से बचाव के साधन नहीं है।
बता दें कि सैयदराजा क्षेत्र में नवयुवक जन सेवा समिति की नजर में मानव सेवा ही धर्म की सबसे बड़ी सेवा है। इसी बात आत्मसात कर ठंड को देखते हुए रात्रि में सड़क के किनारे सोए हुए गरीबों, लाचार एवं मजबूर लोगों को कंबल वितरित करने का काम किया जा रहा है।
समिति के अध्यक्ष अंकित जायसवाल ने बताया कि समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष ठंड में जरूरतमंद लोगों का सहयोग किया जाता है। इसी के तहत इस बार भी कंबल व कपड़े वितरित करने का काम किया जा रहा है । वहीं उन्होंने यह भी बताया कि दिसंबर से लेकर 30 जनवरी तक जो भी लोग रात्रि में सड़क के किनारे सोते हो या उनके पास गर्म कपड़े नहीं है तो उन्हें कंबल देने का काम किया जा रहा है।
समिति के अध्यक्ष ने यह भी अपील की थी यदि क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति ऐसा दिखाई दे तो वह समिति के लोगों से संपर्क कर उन्हें सहयोग प्रदान करने की कोशिश करें। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद की जा सके, क्योंकि सेवा धर्म से ही मानव कल्याण संभव है।