धूमधाम से रामनवमी पर निकली भगवान की झांकी, सैयदराजा विधायक सुशील सिंह रहे मौजूद
चंदौली जिले के सैयदराजा नगर पंचायत में रामनवमी के अवसर पर भाव कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें क्षेत्र के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और स्कूल कॉलेज के बच्चों द्वारा झांकी के साथ-साथ रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि की सैयद राजा विधायक सुशील सिंह मौजूदगी में प्रतिभा करने वाले छात्रों को प्रतिभा करने वाले प्रतिभागियों को प्रथम द्वितीय तथा तृतीय आने पर उन्हें पुरस्कृत करने का भी कार्य किया गया।
बता दें कि रामनवमी के पर्व पर सुबह से ही सैयदराजा नगर पंचायत में कार्यक्रमों का आयोजन शुरू था। इस दौरान बुधवार की सुबह प्रभात फेरी के बाद ध्वज रोहन के साथ-साथ राम के जन्मोत्सव कार्यक्रम को मनाने के बाद शाम को नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा राम लक्ष्मण तथा सीता की झांकी निकालने के बाद पूरे नगर में भ्रमण करना तथा उसके बाद भी बाबा के मंदिर पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यक्रम में प्रतिभा करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।
वहीं मौजूद मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह द्वारा कहा गया कि यह रामनवमी का पर्व भगवान श्री राम की मर्यादा का प्रतीक हैं, जिससे लोगों को उनके पदचिन्हों पर चलकर अपने को मर्यादित रखना हमारा कर्तव्य बनता है।
इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल मद्धेशिया, सांसद प्रतिनिधि अमित कुमार अग्रहरी, ओम प्रकाश सिंह सहित अन्य गणमान व्यक्ति उपस्थित रहे। वहीं कार्यक्रम आयोजन बच्चा अग्रहरि द्वारा किया गया।