जिलाबदर डब्लू सोनकर पर पड़ गयी पुलिस की नजर, ऐसे हुआ अरेस्ट
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा चलाए जा रहे अभियान के दौरान पंचायत चुनाव को देखते हुए अराजक तत्वों को जिला बदर की कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में सदर कोतवाली क्षेत्र के अभियुक्त डब्लू सोनकर पुत्र सकलू सोनकर निवासी बिसौरी थाना व जिला चंदौली को मुखबीर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया ।
पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि उपरोक्त अभियुक्त जो कि जिला बदर हुआ है वह अपने घर पर मौजूद है । इस सूचना पर उक्त टीम प्रभारी के साथ ग्रामसभा बिसौरी पहुंचे तो उपरोक्त अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार कर थाने ले गए जहां उसके खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 45/21 धारा 10 उत्तर प्रदेश गुंडागर्दी नियंत्रण अधिनियम 1970 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है ।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार मिश्रा, विवेक कुमार त्रिपाठी, उपनिरीक्षक मनोज पांडेय , कांस्टेबल सुनील यादव , सुधीर कुमार, कांस्टेबल अनिल कुमार यादव, हेड कांस्टेबल अमित कुमार यादव और कांस्टेबल अनित कुमार सिंह आदि सम्मिलित रहे।