जितेन्द्र एडवोकेट का दावा - सपा की सरकार बनने पर वनवासी समाज का होगा सम्पूर्ण विकास
मुसहर, वनवासी समाज के लोगों की एक बैठक
अखिलेश यादव जी को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प
चंदौली जिले के चकिया नगर स्थित एक निजी लान में चकिया विधानसभा क्षेत्र के मुसहर, वनवासी समाज के लोगों की एक आवश्यक बैठक किया गया । वहीं बैठक के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव जी को दोबारा पूर्ण बहुमत से मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया गया।
बता दें कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट का वनवासी समाज के लोगों ने माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। वहीं पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट ने वनवासी समाज को संबोधित करते हुए कहा कि 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर बनवासी समाज का पूरा सम्मान किया जाएगा और उनका हक अधिकार दिलाया जाएगा और उनको राजनैतिक सामाजिक भागीदारी भी दी जाएगी।
इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से अपने-अपने बूथों पर वोट बढ़ाने के लिए फार्म वितरण कर वोट बढ़ाने और बूथ जिताने काआह्वान किया। इस दौरान प्रमुख रूप से विजय वनवासी प्रधान, ब्रम्हा प्रधान, पूर्व प्रधान भामा, बाबूलाल, मुराहू, साधु बनवासी, रामजियावन, अगनू, रामलाल, सुबाष सहित वनवासी समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम का अध्यक्षता भामा वनवासी व संचालन समाजवादी पार्टी के अनुसुचित जनजाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रदीप वनवासी ने किया।