नेशनल इण्टर कालेज सैयदराजा में रोजगार मेला, 151 युवाओं को मिली नई नौकरी, विधायक सुशील सिंह ने दी बधाई
बरहनी विकासखंड के 151 युवाओं को मिला रोजगार
रोजगार मेले में 300 से अधिक छात्र-छात्राओं ने की शिरकत
विकासखंड स्तर पर लगाया गया था सातवां रोजगार मेला
जॉब मिलने के बाद विधायक सुशील सिंह ने दी सभी को भविष्य के लिए शुभकामनाएं
चंदौली जिले के जिलाधिकारी की पहल पर विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेला के क्रम में आज दिनांक 9 जनवरी, 2024 को विकास खण्ड बरहनी के नेशनल इण्टर कालेज परिसर सैयदराजा में आयोजित किया गया, जिसमें रोजगार मेले में आयीं विभिन्न कंपनियों ने चंदौली जनपद के बरहनी विकासखंड के 151 छात्र-छात्राओं को अलग-अलग पदों के लिए चयनित किया।
इस रोजगार मेला में उ0प्र0 कौशल विकास मिशन व दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, आई0टी0आई0 एवं सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकृत 337 से अधिक अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया था, जिसमें से 151 छात्र-छात्राओं को नया जॉब ऑफर मिला।
इस रोजगार मेला में मुख्य अतिथि सैयदराजा के विधायक सुशील सिंह के साथ विशिष्ट अतिथि श्रीमती विनिता अग्रहरी जी ने शिरकत की। विनीता अग्रहरि, अध्यक्ष स्वामी कबीर मेमोरियल ट्रस्ट रही। अतिथियों एवं गिरीजेश कुमार गुप्ता जिला समन्वयक व जिला सेवायोजन अधिकारी, द्वारा कार्यक्रम का उद्धाटन दीप प्रज्वलित करते हुए किया गया। इस अवसर जिला रोजगार सहायता अधिकारी द्वारा रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जनपद में विकास खण्ड स्तर पर आयोजित होने वाले रोजगार मेला के क्रम में यह सातवां विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेला है, जिसमें आई0टी0आई0, कौशल विकास के साथ ही अन्य डिप्लोमा होल्डर अभ्यर्थी अपने योग्यता के आधार पर विभिन्न कम्पनियों में प्रतिभाग कर रोजगार प्राप्त कर सकते है।
उन्होंने रोजगार में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों की उज्जवल भविश्य की कामना करते हुए कहा कि जिन्हें भी आज रोजगार हेतु आफॅर दिया गया है। वह इस जीवन का प्रथम अवसर मानकर अपने कैरियर की शुरूआत करें व अपने परिवार के साथ-साथ देश के आर्थिक विकास में सहयोगी बने।
जानकारी में बताया जा रहा है कि इस रोजागर मेला में मुख्य रूप से क्वेसकार्प (टाटा मोटर्स, अमेंजॉन, फ्लिपकार्ट कोयम्बटूर, विस्ट्रॉन , उत्कर्ष बैंक, डिक्सन) द्वारा 25, जी4एस (12),प्रथम एजुकेशन फाउण्डेशन(05), एम0वी0आर0 (13), एस0बी0आई लाईफ इन्श्योरेंस(10), एस0डी0 वोल्टास (12) सहित कुल 15 कम्पनियों द्वारा कुल 151 अभ्यर्थियों को जॉब आफर प्रदान किया गया।