ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह ने जरूरतमंदों को बांटा कंबल, कहा- यही सबसे पुनीत काम
 

वहीं विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी सदर राजेश  कुमार राय ने अपने उद्बोधन में कहा कि  यह पुनीत कार्य जो कर रहे हैं, वह काबिले तारीफ है। मैं सबका हृदय के गहराइयों से धन्यवाद देता हूं।
 
 

मानव विकास एवं कल्याण संस्था की पहल

जरूरतमंदों को वितरित किए गए कंबल

मरीजों का  हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

चंदौली अस्पताल व एम.डी. नर्सिंग और पैरामेडिकल कालेज का सहयोग

चंदौली जिले के जिला मुख्यालय पर मानव विकास एवं कल्याण संस्था तथा चंदौली अस्पताल एवं एम.डी .नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल कॉलेज के द्वारा जिले के असहाय लाचार  माता-बहनों एवं बुजुर्गों को मुख्य अतिथि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एवं सदर उप जिलाधिकारी  हर्षिका सिंह के द्वारा कंबल वितरीत किया गया।

बता दें कि मानव सेवा परमो धर्म: को चरितार्थ  करते हुए नर सेवा नारायण सेवा  व जरूरतमंदों मजलूमों की सेवा से बढ़कर कोई सेवा हो ही नहीं सकती है। भारतीय संस्कृति  में कहा गया है कि वस्त्रदान  किसी अनुदान से बढ़कर कोई दान नहीं है। इसी मंतव्य को लेकर संस्था के अध्यक्ष ने  38 साल से सेवा करते चले आ रहे हैं। 2005 से इस सेवा को विस्तृत रूप देते हुए इसे मानव मानव विकास एवं कल्याण संस्था का रूप दिया गया तथा संस्था के प्रबंधक द्वारा चंदौली हॉस्पिटल एवं एमडी नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज के माध्यम से लोगों की सेवा करने का विस्तार किया गया।

इसकी 38वीं वर्षगांठ पर कंबल वितरण एवं दवा वितरण एवं सम्मान समारोह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दौरान बतौर मुख्य अतिथि जनपद की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व उप जिलाधिकारी हर्षिका सिंह कंबल वितरित करते हुए उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया और कहा कि यह पुनीत कार्य यदि प्रत्येक समाजसेवी करना शुरू कर दे तो हर जरूरतमंदों की सेवा अपने आप हो जाएगी। समाज के लिए इस सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं होगी।

वहीं विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी सदर राजेश  कुमार राय ने अपने उद्बोधन में कहा कि  यह पुनीत कार्य जो कर रहे हैं, वह काबिले तारीफ है। मैं सबका हृदय के गहराइयों से धन्यवाद देता हूं।


 
भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि सर्वेश कुशवाहा ने कहा कि अगर आपके पास धन है तो गरीबों की सेवा करिए  वस्त्रदान से बड़ा कोई दान नहीं है। समाजसेविका डॉक्टर सरिता मौर्य ने कहा कि बेटे और बेटी में अंतर मत रखिए। अगर बेटा शान है तो बेटी मान है, जिसका उदाहरण जिले की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट खुद हैं।
 
इस मौके पर डॉक्टर कन्हैया मौर्य भ्रूण हत्या पर मार्मिक गीत सुनाकर लोगों का मन मोह लिया। पूर्वांचल के माने जाने भोजपुरी गायक राकेश यादव एवं उनकी टीम ने आए हुए अतिथियों का स्वागत गीत के माध्यम से स्वागत कर शमां बांध दिया। उक्त अवसर पर 500 कंबल वितरित करने के साथ-साथ एवं कुशल चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण एवं नि:शुल्क दवा वितरण किया गया।

कार्यक्रम में नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गान व सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इस दौरान आए हुए अतिथियों एवं पत्रकारों एवं कलाकारों  स्मृति चिन्ह देकर संस्था के अध्यक्ष डॉ बृजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्मानित किया गया।
 
अतिथियों का आभार ज्ञापन संस्था के प्रबंधक डॉक्टर बृजेश कुमार वर्मा ने किया। अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष फेकन बाबा ने किया एवं संचालन डॉक्टर जितेंद्र मौर्य ने किया। कार्यक्रम को प्रमुख रूप से डॉक्टर प्रदीप मौर्या, श्रवण कुशवाहा, साहब सिंह मौर्य, डॉक्टर रामजन्म मौर्य,  दंगल सिंह यादव, डॉ जेपी सिंह, डॉक्टर पी पी उपाध्यक्ष, डॉक्टर राम प्रताप भानू, मनोहर तिवारी आदि ने संबोधित किया।  
इसके साथ ही साथ नर्सिंग कॉलेज के राजीव पांडेय , ललित नारायण तिवारी, राघवेंद्र प्रताप सिंह, संतोष यादव, दिलीप कुमार रिंकू ,राज फतेह बहादुर, सुनील, मनीष, रमाशंकर, रिंकी, रेखा, वीरेंद्र, शिवम, रवि, अभिषेक, विद्या, सुरेंद्र मौर्य, गंगा मौर्य, विमलेश, अर्जुन, प्यारे मौर्य, बीरबल मौर्य, महेंद्र शर्मा, भाग्यवती सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।