पत्रकार के साथ बदसलूकी करने का मामला, सीओ के खिलाफ अपर पुलिस अधीक्षक करेंगे जांच
एसपी ने सीओ चकिया के खिलाफ जांच के दिए आदेश
पत्रकार से बदसलूकी का मामला
पत्रकारों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर दिया धरना
चंदौली जिले के डीएम कार्यालय के सामने नाराज पत्रकारों ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करने लगे। इस मामले की जानकारी जिले के प्रभारी मंत्री की समीक्षा बैठक में बैठे पुलिस अधीक्षक को हुई तो वह मौके पर सदर क्षेत्राधिकारी के साथ पहुंचकर मामले को शांत करने तथा संबंधित मामले में कार्यवाही की जाएगी ।
बता दें कि चकिया की एक निजी चैनल के पत्रकार के साथ शहाबगंज थाने में खबर के कवरेज करने के दौरान चकिया क्षेत्राधिकारी द्वारा बदसलूकी करने का मामला था जिसमें क्षेत्राधिकारी चकिया द्वारा पत्रकार को थाने में विजुअल बनाने से रोकने तथा उसे थाने से बाहर भगाए जाने की बात सामने आई।
इस के संबंध में नाराज पत्रकार संघ जिला अधिकारी कार्यालय पर धरने पर बैठ गया और जैसे ही इसकी सूचना जिले के पुलिस अधीक्षक को हुई तो मौके पर सदर क्षेत्राधिकारी सहित अन्य पुलिसकर्मी पहुंच गए तथा मामले को समाप्त करने में जुट गए ।
तभी मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया कि मुझे इस मामले का जब संज्ञान हुआ तो कल ही इस मामले की जांच करने के लिए नक्सल अपर पुलिस अधीक्षक सुखलाल को दे दी है और जांच के दौरान पाए गए दोषी के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी और पत्रकारों के सम्मान के साथ किसी प्रकार का कोई भी पुलिसकर्मी खिलवाड़ नहीं कर सकता और ना ही बदसलूकी क्योंकि पत्रकार स्वतंत्र है ।
वह खबर बनाने के लिए यदि ऐसा कुछ हुआ है तो संबंधित लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी । जिस पर नाराज पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक को रविवार तक संबंधित मामले में कार्यवाही करने की चेतावनी देते हुए धरने को समाप्त किया नहीं तो सोमवार से पत्रकारों का आमरण अनशन जारी रहेगा।
जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल मामले में जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया।