न्यायाधीश चंदौली ने सभी मीडियाकर्मी गण से किया आह्वान - वे राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार में करे सहयोग
चंदौली जिले में अपर जनपद न्यायाधीश व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ज्ञानप्रकाश शुक्ल की अध्यक्षता में को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के संदर्भ में एक बैठक आहूत की गयी।
चंदौली जिले में अपर जनपद न्यायाधीश व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ज्ञानप्रकाश शुक्ल की अध्यक्षता में को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के संदर्भ में एक बैठक आहूत की गयी।
इस बैठक में सचिव ने बताया कि उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में आपराधिक शमनीय वाद, एन.आई.एक्ट धारा 138, मोटर दुर्घटना सम्बंधित वाद, वैवाहिक व पारिवारिक विवाद संबंधी वाद, श्रम वाद, भूमि अधिग्रहण संबंधित वाद, ट्रैफिक चालान, राजस्व वाद विद्युत बिल सम्बंधित वाद, वाटर बिल संबंधित वाद तथा अन्य राजस्व मामलों का निस्तारण किया जायेगा।
उत्तर-प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के पत्रांक में दिये गये दिशा-निर्देश पर चर्चा की गयी तथा सभी मीडियाकर्मी गण से आह्वान किया गया कि वे राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार में अपना सहयोग प्रदान करें।