कमालपुर कस्बे की समस्या को लेकर जिलाधिकारी से मिले व्यापारी नेता
 

 व्यापारियों की समस्या को ध्यानपूर्वक सुनते हुए जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने तत्काल अधिशासी अभियंता अमन यादव को मौके पर तलब करते हुए कमालपुर की पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।
 

पेयजल की समस्या को लेकर व्यापारियों में नाराजगी

अधिशासी अभियंता अमन यादव को मौके पर तलब

 पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश 


चंदौली जिले के कमालपुर कस्बे में पेयजल की समस्या को लेकर व्यापारियों में नाराजगी बनी हुई है समस्या का समाधान नहीं होने पर शुक्रवार को चंदौली जिले के व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरी के नेतृत्व में व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मुलाकात की और कमालपुर इलाके की समस्या पर गंभीरता पूर्वक विचार करने का आग्रह किया।

 व्यापारियों की समस्या को ध्यानपूर्वक सुनते हुए जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने तत्काल अधिशासी अभियंता अमन यादव को मौके पर तलब करते हुए कमालपुर की पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। साथ ही साथ इस बात का आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द पेयजल की समस्या को दूर कर दिया जाएगा और व्यापारियों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।

 इस दौरान जिलाधिकारी से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में कमालपुर के व्यापार मंडल अध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता, मनोज अग्रहरि, दिलीप मौर्य, इमरान, राजीव अग्रहरी के साथ अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।

 आपको बता दें कि कमालपुर में गुरुवार का व्यापारियों का धैर्य उस समय जवाब दे दिया, जब पेयजल की समस्या से परेशान लोगों को सड़क पर उतर कर चक्का जाम करने के लिए मजबूर होना पड़ा। इसके बाद अधिकारियों ने 48 घंटे के अंदर पेयजल व्यवस्था बहाल होने का आश्वासन दिया था। लेकिन इसकी भी संभावना कम ही दिखाई दे रही थी। इसलिए व्यापार मंडल के लोगों ने एक बार जिलाधिकारी से सीधे मुखातिब होकर अपनी समस्या से अवगत कराया है।