हसनपुर में समाजसेवी बबलू मिश्रा के सहयोग से बांटे गए 250 कंबल
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के ग्राम सभा हसनपुर में समाजसेवी बबलू मिश्रा के सहयोग से दूसरे दिन 250 सौ कंबल गांव के गरीब असहाय व निर्धन लोगों के बीच में बांटा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष केएन पांडेय व जिला पंचायत सदस्य व सकलडीहा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सूर्यमुनि तिवारी संयुक्त रूप से मौजूद रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में बृजेश बिंद, सोनू पांडे, रामचंद्र बिंद, मंडल अध्यक्ष नियामताबाद रहे।
इस अवसर पर बोलते हुए सूर्यमुनि तिवारी ने सोमारू बिंद के मूर्ति पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम को प्रारंभ किया। बबलू मिश्रा को धन्यवाद देते हुए कहा कि गांव के लोगों को इस शीतलहर में कंबल देककर उन को ठंड से बचाने का कार्य कर रहे हैं। इस तरह का सामाजिक कार्य का आयोजन करना बहुत ही अच्छी बात है, जो भी सहयोग हो सकता है गांव के लोगों को आगे भी किया जाएगा।
मौके पर डॉक्टर केएन पांडे ने कहा कि गांव के असहाय गरीब व निर्धन लोगों के लिए जो भी सहयोग हो सकता हैं वह जरूर किया जाएगा। आंख के मोतियाबिंद रोगियों का निशुल्क इलाज अस्पताल परिसर में किया जाएगा। इलाज के बाद चश्मा भी वितरित किया जाएगा। गांव के गरीब असहाय लोगों के लिए मदद करता रहूंगा।
इस शीतलहर में गांव के लोग कंबल पाकर बहुत ही खुश नजर आ रहे थे। इस अवसर पर बृजराज मिश्रा, चौथी यादव, राम अवध आदि लोग उपस्थित रहे।