वीडियो वायरल होते ही थाना कंदवा पुलिस का तगड़ा एक्शन, 8 व्यक्तियों का शराब के ठेके से चालान 
 

 उत्तर प्रदेश और बिहार की सीमा पर स्थित शराब के ठेके पर अक्सर बेवजह शराब पीने वालों की भीड़ लगी रहती है और बताया जाता है कि शराब के ठेके पर निर्धारित समय से पहले और बाद भी शराब बिका करती है।
 

शराब के ठेके पर शराब पीने वालों की खैर नहीं

अब पुलिस कर रही है धड़ल्ले से कार्यवाही

वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में आईं इंस्पेक्टर मैडम
 


चंदौली जिले के कंदवा थाना क्षेत्र की शराब की दुकान का एक वीडियो वायरल होते ही वहां की थाना प्रभारी श्यामा तिवारी जरूरत से अधिक एक्टिव हो गयीं और तत्काल ठेके पर कार्रवाई करते हुए वहां शराब पीने वाले और सार्वजनिक रूप से हंगामा करने वाले कई लोगों को उठाकर जेल भेज दिया।
 उत्तर प्रदेश और बिहार की सीमा पर स्थित शराब के ठेके पर अक्सर बेवजह शराब पीने वालों की भीड़ लगी रहती है और बताया जाता है कि शराब के ठेके पर निर्धारित समय से पहले और बाद भी शराब बिका करती है। इसी शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही की और शराब की दुकान पर शराब पीने वालों को धर दबोचा। पुलिस की इस कार्यवाही से शराब पीकर हंगामा करने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
बताया जा रहा है कि जिले की कंदवा पुलिस द्वारा अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 8 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनको विशेष अभियान के क्रम में 14 नवंबर को  कन्दवा शराब ठेके के पास से पकड़ा गया है। 
ये हैं गिरफ्तार किए गए लोग
1.  सूरज कुमार खरवार पुत्र राधेश्याम खरवार निवासी ग्राम खुरहट थाना कन्दवा जनपद चन्दौली।
 2. विरेन्द्र कुमार यादव पुत्र अम्बिका सिंह यादव निवासी ग्राम मेदनीपुर थाना सुहवल जनपद गाजीपुर।
 3. रमेश कुमार यादव पुत्र अशोक कुमार यादव निवासी ग्राम मेदनीपुर थाना सुहवल जनपद गाजीपुर ।
4. अनिल कुमार यादव पुत्र रामदर्शन निवासी अन्दऊ थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर ।
5. अभय प्रताप कुशवाहा पुत्र रामलखन मौर्या निवासी ग्राम ढेलवा थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर ।
6. किशोर कुमार खरवार पुत्र राधेश्याम खरवार निवासी ग्राम छोटी टियरी थाना चौक जनपद वाराणसी ।
7. दीपक खरवार पुत्र रामप्रवेश खरवार निवासी ग्राम ककरैत थाना कन्दवा जनपद चन्दौली।
 8. ललक बिन्द पुत्र कुमारे निवासी ग्राम धमिना  थाना कन्दवा 
पुलिस ने बताया कि नशे के हालत में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हल्ला हुडदंग मचा रहे थे तथा गंदगी फैला रहे थे, जिससे आम जनता को कठिनाई का सामना करना पड रहा है। सभी अभियुक्तगणों के खिलाफ  उपरोक्त धारा 290 आई.पी.सी का अपराध होने के कारण अभियुक्तगणों  का चालान 290 आई.पी.सी में किया गया है।