नेत्र सर्जन शाश्वत सिंह खोल रहे हैं नया अस्पताल, 4 दिसंबर को होगा काशी नेत्रालय का जिले में उद्घाटन

वाराणसी एवं पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध नेत्र सर्जन रहे स्वर्गीय डॉक्टरआर सिंह द्वारा संचालित काशी नेत्रालय की अब एक ब्रांच की शुरुआत चंदौली जनपद में यहां के मरीजों की मांग पर किया जा रहा है।
 

मरीज के मांग पर अब चंदौली में खुल रही है काशी नेत्रालय की नई ब्रांच

डॉ. शाश्वत सिंह देंगे आँख के मरीजों को अपनी सेवा

सोमवार को जिला मुख्यालय पर खुलेगा अस्पताल

चंदौली जिले में सुप्रसिद्ध काशी नेत्रालय की एक ब्रांच का शुभारंभ जिला अस्पताल के पास वेदांता हॉस्पिटल के बगल में शारदा कंपलेक्स में 4 दिसंबर दिन सोमवार को शुभारंभ होने जा रहा है ।

बता दें कि वाराणसी एवं पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध नेत्र सर्जन रहे स्वर्गीय डॉक्टरआर सिंह द्वारा संचालित काशी नेत्रालय की अब एक ब्रांच की शुरुआत चंदौली जनपद में यहां के मरीजों की मांग पर किया जा रहा है, जिसमें काशी नेत्रालय अर्दली बाजार वाराणसी के संचालक स्वर्गीय डॉक्टर आर सिंह के पुत्र नेत्र सर्जन शाश्वत सिंह द्वारा अब एक नया अस्पताल चंदौली में संचालित किया जाएगा।

इसका शुभारंभ 4 दिसंबर दिन सोमवार को मुख्य अतिथि डॉक्टर आर सिंह की पत्नी वीरबाल सिंह के हाथों किया जाएगा ।

इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सकलडीहा क्षेत्राधिकारी राजेश राय उपस्थित रहेंगे ।

इस कार्यक्रम की जानकारी नेत्र सर्जन डॉक्टर शाश्वत सिंह द्वारा दी गई और बताया गया कि इस अवसर पर निःशुल्क नेत्र प्रशिक्षण कैंप का भी आयोजन किया जाएगा। वही जनपद के मरीज से अपील की कि वह निःशुल्क स्वास्थ्य नेत्र शिविर में उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ प्रदान करें।