CO राजेश राय व BHU डॉक्टर यशस्वी सिंह ने किया काशी नेत्रालय का उद्घाटन

जिला मुख्यालय स्थित शारदा कंपलेक्स में काशी नेत्रालय के एक बांच का सकलडीहा क्षेत्राधिकारी  राजेश राय द्वारा शुभारंभ किया गया तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित बीएचयू के डॉक्टर यशस्वी सिंह मौजूद रहे।
 

प्रत्येक बुधवार को इस केंद्र पर होगी निःशुल्क जांच

गरीबों को मिलेंगी निशुल्क दवाएं

शारदा कंपलेक्स में काशी नेत्रालय की नयी शाखा का शुभारंभ

चंदौली जिले के जिला मुख्यालय स्थित शारदा कंपलेक्स में काशी नेत्रालय के एक बांच का सकलडीहा क्षेत्राधिकारी राजेश राय द्वारा शुभारंभ किया गया तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित बीएचयू के डॉक्टर यशस्वी सिंह मौजूद रहे। वहीं ओपनिंग के दौरान 150 मरीज का निःशुल्क चेकअप किया गया।

बता दें कि वाराणसी एवं पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध नेत्र सर्जन स्वर्गी डॉक्टर आर सिंह के पुत्र नेत्र सर्जन शाश्वत सिंह द्वारा काशी नेत्रालय की एक ब्रांच जिला असपताल के पास  शारदा कंपलेक्स परिसर में खोला गया। सोमवार को मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सकलडीहा क्षेत्राधिकार कुमार राजेश राय तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित बीएचयू के डॉक्टर यशस्वी सिंह के हाथों से काशी नेत्रालय के नए ब्रांच का जिला में उद्घाटन किया गया ।

 

इसे भी पढ़ें - नेत्र सर्जन शाश्वत सिंह खोल रहे हैं नया अस्पताल, 4 दिसंबर को होगा काशी नेत्रालय का जिले में उद्घाटन

इस दौरान मौजूद नेत्र सर्जन डॉक्टर शाश्वत सिंह द्वारा निःशुल्क नेत्र प्रशिक्षण परामर्श केंद्र पर आए हुए मरीज का विधि पूर्वक जांच एवं उन्हें रोगों से संबंधित जानकारी एवं परामर्श देने के साथ-साथ उन्हें मुफ्त में दवाएं भी दी गई ।


इस उद्घाटन के दौरान निःशुल्क नेत्र शिविर पर लगभग 150 मरीजों द्वारा नेत्र परीक्षण करने का कार्य किया गया। जिन्हें डॉक्टर की चैरिटी समिति  के माध्यम से निशुल्क दवाएं देने का कार्य किया गया।

 

 इस संबंध में नेत्र सर्जन डॉक्टर शाश्वत सिंह ने बताया कि यहां के मरीज की समस्याओं को देखते हुए इस केंद्र को यहां संचालित किया जा रहा है यहां मरीजों के परीक्षण के बाद उनकी समस्याओं के अनुसार निशुल्क उन्हें वाराणसी के केंद्र पर ले जाकर उनका आधुनिक विधि के माध्यम से ऑपरेशन किया जाएगा जिसमें मरीज को कोई भी ले जाने ले आने का शुल्क नहीं देना होगा वहीं उन्होंने यह भी बताया कि आयुष्मान के मरीजों को भी यहां से सुविधा प्रदान की जाएगी तथा गरीब मरीजों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है उन्होंने यह भी बताया कि यह केंद्र प्रत्येक बुधवार को 10:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक संचालित होता रहेगा मरीज का निशुल्क चेकअप किया जाएगा।

इस दौरान सुनील श्रीवास्तव मैनेजर,  ऑप्टोमेट्रिस्ट गौरव सिंह व  मोहम्मद अब्दुल, प्रमोद ,विनोद सिंह  तथा शकील मौजूद रहे।