आलोक इंटर कॉलेज में आज कवि सम्मेलन में भाग लें रहे कई दिग्गज
आलोक इंटर कॉलेज में आज विद्यालय के प्रांगण में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसमें जनपद के बाहर के कवि व कवयित्री अपने काव्यपाठ से विद्यार्थियों को संदेश देंगे।
Updated: Nov 16, 2024, 12:43 IST
चंदौली नगर स्थित आलोक इंटर कॉलेज में आज विद्यालय के प्रांगण में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसमें जनपद के बाहर के कवि व कवयित्री अपने काव्यपाठ से विद्यार्थियों को संदेश देंगे।
इस सम्बन्ध में विद्यालय के निर्देशक डॉ. आनंद गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू है जिसमें जनपद के समाजसेवी, साहित्यकार, साहित्यप्रेमी आमंत्रित किए गए हैं।
काव्य, कविता या पद्य, साहित्य की वह विधा है जिसमें किसी कहानी या मनोभाव को कलात्मक रूप से किसी भाषा के द्वारा अभिव्यक्त किया जाता है। जो इस आधुनिकता कि चकाचौंध से छात्रों को कुछ नई चीजें सिखने व जानने को मिलेगी।