चंदौली को मिला एक बेहतर सुविधाओं वाला निजी अस्पताल, जानिए क्या क्या हैं सुविधाएं
केजी नंदा हॉस्पिटल के नए परिसर का लोकार्पण
बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री जमां खान ने किया लोकार्पण
बिहार तक फैली है इस चिकित्सालय की ख्याति
दूर दूर से आते हैं मरीज
चंदौली जिले में बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए प्रसिद्ध केजी नंदा हॉस्पिटल ने अपनी सुविधाओं में बढ़ोतरी करते हुए एक अत्याधुनिक सुविधाओं वाले नए अस्पताल परिसर का शुभारंभ कराया है। केजी नंदा हॉस्पिटल के नए चिकित्सा परिसर का शुभारंभ बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री जमां खान ने किया। इसे जिले को एक और बेहतर सुविधाओं वाला अस्पताल परिसर मिल गया।
इस नए चिकित्सा परिसर में आईसीयू, पैथोलॉजी, बर्न यूनिट सहित तमाम अत्याधुनिक सुविधाएं हैं। यहां पर 24 घंटे ऑपरेशन के लिए एक अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर भी तैयार किया गया है, जिससे अब सारी सुविधाओं को यहां दिया जा सकता है।
इस मौके पर बिहार के कैबिनेट मंत्री जमा खान ने स्थानीय लोगों और उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए कहा कि केजी नंदा अस्पताल की सेवाओं की ख्याति बिहार के कई जिलों तक है। यह चिकित्सालय पूरे समर्पण के साथ मरीजों की सेवा करता है, जिससे दूर दूर से भी मरीज यहां आने में नहीं हिचकते हैं। बिहार से बड़ी संख्या में यहां मरीज आते हैं और बेहतर चिकित्सा सुविधा लेकर वापस लौटते हैं, जिससे इस अस्पताल की चर्चा बिहार के कई जिलों में है।
इस मौके पर अस्पताल के प्रबंध निदेशक और जाने-माने सर्जन डॉ. आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि चिकित्सा एक सेवा है और वह सेवा भाव से ही मरीजों का इलाज करते हैं। कभी भी वह पैसे को प्राथमिकता नहीं देते हैं। उनके यहां से कोई निर्धन और गरीब मरीज पैसे के अभाव में निराश होकर नहीं जाता है। उनकी कोशिश यही है कि वह सभी मरीजों का एक चिकित्सक के रूप में उपचार करें। किसी की निर्धनता या गरीबी का असर उसके उपचार पर ना हो।
इस दौरान आनंद डॉ आनंद प्रकाश तिवारी सभी अतिथियों और कैबिनेट मंत्री को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्रम देकर स्वागत किया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें भोजपुरी के प्रसिद्ध गायक और कलाकार गोपाल राय, आलोक कुमार, मनोहर इत्यादि ने लोगों को एक से बढ़कर एक भोजपुरी और अन्य गीत सुनाए। इस कार्यक्रम के दौरान डॉ. अखिलेश सिंह, शिवेन्द्र प्रताप तिवारी, अलका तिवारी, सुमन तिवारी समेत परिवार के समस्त लोग और उनके परिजन उपस्थित रहे।