केजी नंदा अस्पताल में लीवर का सफल इलाज, गरीब मरीज की डॉक्टर ने की मदद
बिहार के सुदामा राम का किया उपचार
डॉक्टर द्वारा की गयी मदद से खुश है मरीज
पूरे अस्पताल को दे रहे हैं दुआ
चंदौली जिले के केजी नंदा हॉस्पिटल में हर जगह से मायूस हुए सुदामा राम का डॉक्टर आनंद प्रकाश तिवारी द्वारा बेहतर इलाज करके ठीक करने की सफल पहल की है। आज जिले में इस बात की चर्चा भी हो रही है।
बता दें कि बिहार के चनखा निवासी सुदामा राम पेट में मवाद भरने के कारण 6 महीने से जीवन और मौत से जूझ रहे थे। डॉक्टरों द्वारा ऑपरेशन की सलाह दी गई लेकिन पैसे के अभाव के कारण ऑपरेशन करने में असमर्थ थे। तभी किसी के द्वारा लोगों द्वारा बताया गया कि केजी नंदा हॉस्पिटल के डॉक्टर द्वारा लीवर का बेहतर इलाज किया जा सकता है, फिर क्या था मरता क्या ना करता।
जैसे ही इस अस्पताल की जानकारी हुई तो सुदामा राम केजी नंदा हॉस्पिटल पहुंचे। जहां डॉक्टर ने तुरंत तीन दिन भर्ती कर इलाज बिना ऑपरेशन के ही कर दिया और आज इस बेहतर इलाज के कारण मरीज डॉक्टर को धन्यवाद देने के लिए पहुंचा और कहा कि डॉक्टर मेरे लिए भगवान के रूप में हैं, जो कि आज सिद्ध हो गया है, क्योंकि वाराणसी के अस्पताल में दिखाने के दौरान वहां के डॉक्टरों ने बिना ऑपरेशन की इलाज होना संभव नहीं बता रहे थे।
मरीज ने कहा कि पास पैसे के अभाव के कारण इलाज नहीं कर पा रहा था और इस बड़ी बीमारी को झेल रहा था, लेकिन यहां के डॉक्टर द्वारा मुझे स्वस्थ कर दिया गया है। इससे लगता है कि धरती पर कहीं ना कहीं भगवान के रूप में यह डॉक्टर साहब विराजमान हैं ।