अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के साथ कई संगठनों किया प्रदर्शन, कर रहे थे ये मांग
 

    वक्ताओं ने मंहगाई, बेरोजगारी के खिलाफ 11अक्तूबर 23 को वामपंथी पार्टियों, जनवादी दलों की लखनऊ में प्रदेशव्यापी होने वाली रैली में भारी संख्या में शामिल होने की अपील किया गया।
 

11अक्तूबर को होने वाले प्रदर्शन की तैयारी

वामपंथी पार्टियों व जनवादी दलों की लखनऊ में रैली

प्रदेशव्यापी रैली में लोगों को एकत्रित करने की तैयारी


चंदौली जिले में आज को कई संगठनों के साथ अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन द्वारा मंहगाई, बेरोजगारी के खिलाफ प्रदेशव्यापी प्रदर्शन में चंदौली जिले के सैकड़ों मजदूरों, खेत मजदूरों, दिहाड़ी मजदूरों ने सदर ब्लाक से जिलाधिकारी कार्यालय तक जुलूस निकाला।

जुलूस में कई मांगों को लेकर मांग की जा रही है। मजदूर मनरेगा में 33 प्रतिशत बजट कटौती वापस लिया जाए। सीलिंग से निकली जमीन, बंजर, आबादी की जमीन का गरीबों में पट्टा हो, 200 यूनिट बिजली फ्री करो, आवास हेतु जमीन का पट्टा दो, बैराठ फार्म, मूसाखाड, शाहपुर में  सीलिंग से निकली जमीन का गरीबों में पट्टा करो, रेलवे, बैंक, बीमा का निजीकरण बंद करो आदि नारे लगा रहे थे।

   सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आज मोदी सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के कारण बेतहाशा बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी बढ़ रही है, जिससे मजदूरों व आम जनता के सामने रोटी रोजी का संकट खड़ा कर दिया है और दूसरी तरफ पूजीपतियों की तिजोरिया भरी जा रही हैं।
 
    वक्ताओं ने मंहगाई, बेरोजगारी के खिलाफ 11अक्तूबर 23 को वामपंथी पार्टियों, जनवादी दलों की लखनऊ में प्रदेशव्यापी होने वाली रैली में भारी संख्या में शामिल होने की अपील किया गया।
 
सभा को सम्बोधित करने वाले में मुख्य रूप से किसान नेता परमानंद मौर्य, शम्भूनाथ यादव, मिठाई लाल, सतीश चंद्र, जयनाथ, रामदुलार, लालचन्द, युवा नेता गुलाब चन्द, रामधार, श्यामप्यारी देवी, सरिता देवी, नंदलाल, लालजी एडवोकेट गभडू, राकेश कुमार, नखडू ने संबोधित किया।
 
सभा की अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष चौथी पासवान व संचालन जिला सचिव रामदुलार आदिवासी ने किया।