बिजली बिल के लिए किसानों पर नहीं होगी छापे की कार्रवाई, विजिलेंस टीम नहीं करेगी परेशान
 

चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट  सभागार में बुधवार को किसान दिवस एवं सिंचाई बन्धु बैठक का आयोजन किया गया
 

किसान दिवस में सीडीओ ने दिया निर्देश

किसानों को मिलेगा तोरिया एवं सरसों का बीज

 किसानों ने पूछा-कब मिलेगा खरीफ में बीमित कृषकों को फसल बीमा का लाभ

 

चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट  सभागार में बुधवार को किसान दिवस एवं सिंचाई बन्धु बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें उप कृषि निदेशक, मुख्य विकास अधिकारी सहित मातहतों को कई निर्देश दिए गए। 

मीटिंग में सबसे पहले विगत माह की किसान दिवस कार्यवृत्ति पर विस्तृत चर्चा की गयी। जिला कृषि अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि तोरिया एवं सरसों का बीज कुछ ही दिवस में राजकीय बीज गोदामों पर वितरण हेतु उपलब्ध करा दिया जायेगा।

जनपद में सिंचाई व्यवस्था हेतु किसानों द्वारा समस्त नहरों की साफ-सफाई एवं खरीफ में बीमित कृषकों को फसल बीमा का लाभ समय से दिलाने की मांग की गयी। ताकि किसानों को कोई परेशानी न हो।

डॉ. आरके मलिक, वरिष्ठ वैज्ञानिक, अन्तर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान, वाराणसी द्वारा कृषकों को धान के फसल के साथ-साथ गेहूँ फसल की बुवाई समय से करने की जानकारी दी गयी। साथ ही साथ यह भी बताया गया कि देरी करने से उत्पादन पर क्या असर होता है। 

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा यह निर्देशित किया गया कि जब तक विद्युत विभाग द्वारा किसानों को पेपर उपलब्ध नहीं करा दिया जाता है, तब तक विद्युत विभाग व विजिलेन्स टीम द्वारा कोई भी छापे की कार्यवाही नहीं की जायेगी। जिलाधिकारी  द्वारा कृषक उत्पादन संगठन एवं प्रगतिशील कृषकों को समय से बुवाई व अधिक उत्पादन के लिये धान की नर्सरी बिजनेस के लिये प्रेरित किया।

अन्त में जिलाधिकारी महोदय द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं प्रगतिशील किसानों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए किसान दिवस एवं सिंचाई बन्धु बैठक का समापन किया गया।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव, उप कृषि निदेशक, जिला विकास अधिकारी, प्रगतिशील किसान रतन सिंह, वीरेन्द्र सिंह सहित अन्य प्रगतिशील किसान बंधु मौजूद थे।