किसान आंदोलन के समर्थन में भारतीय किसान महासभा का धरना, दिया ज्ञापन
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली। दिल्ली चलो किसान आंदोलन के समर्थन में शुक्रवार को अखिल भारतीय किसान महासभा के बिछियां स्थित धरना स्थल पर धरना दिया। इसके बाद केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च निकाल और सभा में जमकर भड़ास निकाली। अंत में जिलाधिकारी को मांगों से सम्बोधित ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर किसान नेता श्रवण कुशवाहा ने कहा कि मोदी सरकार देश के किसानों के ऊपर जबरन कृषि कानून-2020 थोप दिया गया है, जिसके खिलाफ पूरे देश के किसान संगठन जब दिल्ली पहुंच रहे हैं तो हरियाणा की खट्टर सरकार कटीले बाड़, बोल्डर, बैरिकेड्स लगाकर रोक रही है और पानी की बौछार करने के साथ ही किसानों पर लाठियां भांजी जा रही है। लेकिन किसान पीछे हटने को तैयार नहीं हैं।
26 नवम्बर को दिल्ली-हरियाणा बार्डर पर पानी की बौछार से कर रही है, जिससे एक किसान की मौत हो गई है। मोदी सरकार किसान हत्यारी सरकारी साबित हो चुकी है। जिला सचिव किस्मत यादव ने कहाकि जनपद में कहीं भी धान क्रय केन्द्र सुचारू रूप से काम नही कर रहे हैं।
कृषि उत्पादन आयुक्त कह रहे हैं कि पिछले साल की तुलना में डेढ़ गुना धान खरीदा जा चुका है। जबकि चंदौली में जमींन पर ऐसा कुछ नहीं है। नरवन क्षेत्र में अभी धान की कटाई भी शुरू नहीं हो पायी है। प्रदेश की योगी सरकार धान खरीद के लिए खूब लम्बी चैड़ी बात कर रही है, लेकिन बिचैलिया 1300 रूपये प्रति कुन्तल धान खरीद रहे हैं।
इस दौरान श्यामपति, बल्ली, हरिनारायण मौर्या, कृष्णानन्द मौर्य, हरिशंकर विश्वकर्मा, विनय विश्वकर्मा अरविन्द यादव, कृष्णा आदि लोग उपस्थित रहे। संचालन श्रवण कुशवाहा ने किया।