पानी के लिए किसान विकास मंच ने शुरु किया धरना प्रदर्शन
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चन्दौली जिले के बबुरी में किसान विकास मंच के जिला अध्यक्ष जयराम सिंह के नेतृत्व में किसान विकास मंच में भारतीय किसान यूनियन के कार्य कार्यकर्ताओं ने एकजुटता दिखाते हुए बिशनपुरा गांव में धरना शुरू किया। वही किसान विकास मंच के जिला अध्यक्ष जयराम सिंह ने कहा की लेफ्ट कर्मनाशा नहर के कमांड एरिया में पानी बिना हाहाकार मचा है ।
केराडीह जलालपुर माइनर चक माइनर सूखी पड़ी है किसानों को जब तक पानी नहीं मिलेगा तब तक संघर्ष जारी रहेगा धरने को भारतीय किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष दीनानाथ श्रीवास्तव किसान विकास मंच के अध्यक्ष जयराम सिंह ने संबोधित किया किसान संयुक्त मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मिलजुल कर पानी की समस्या के लिए संघर्ष का सभी से आवाहन किया वहीं सिंचाई विभाग के जेई अंशुमान तिवारी को कार्यकर्ताओं ने बंधक बनाया और कहा कि अधिशासी अभियंता जब तक किसानों के बीच नहीं आते तब तक जेई को किसानों के बीच में बैठना होगा किसान संयुक्त मोर्चा के संयोजक राम अवध सिंह ने कहा कि पानी जब तक सभी किसानों के खेत तक नहीं मिलेगा टैब तक संघर्ष जारी रहेगा ।
इस मौके पर रोहन सिंह चौहान शाह फैसल देशराज वीरेंद्र पाल मनमोहन सिंह भूपेंद्र सिंह शेषनाथ यादव रामप्रवेश यादव अशोक दुबे रेजिउद्दीन खान मौजूद रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता राम जनम खरवार व संचालन राम अवध सिंह ने किया ।