किसान विकास मंच के कार्यकर्ताओं ने कृषि पर गहरा रहे संकट पर की चर्चा
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में किसान विकास मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा किसानों को एकजुट होकर कृषि पर गहरा रहे संकट को देखते हुए बैठक की गई । फसलों की सही खरीदारी न किए जाने पर अब कृषि कार्य घाटे में चल रहा है। इस संकट को दूर करने के लिए लोगों ने चर्चाएं की ।
बताते चलें कि किसान विकास मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा घोड्सारी गांव में किसान गोष्ठी अभियान के तहत कार्यक्रम किया गया। जिसमें इस दौरान किसानों पर होने वाले अत्याचार को रोकने के लिए, फिर से जय जवान जय किसान के नारा को साकार करने के लिए चर्चा की गई। क्योंकि यह गूंगी बहरी सरकार डीजल पेट्रोल की बढ़ती कीमत को देखते हुए क्रय केंद्रों पर संपूर्ण खरीदारी न किए जाने से खेती अब घाटे का सौदा होती जा रही है और समय से नहरों में पानी न होने के कारण किसानों की रोपाई भी सही वक्त पर नहीं हो रही है। इन सभी मामलों को लेकर किसानों के बीच चर्चा की गई ।
इस दौरान किसानों ने एक स्वर में कहा कि यदि सही समय पर सिंचाई विभाग द्वारा पानी नहीं दिया जाता है तो किसान बाध्य होकर आंदोलन करने को तैयार होंगे।
वही इस संबंध में किसान विकास मंच के अध्यक्ष जय सिंह ने संगठन को मजबूत किए जाने पर बल दिया और कहा कि यदि संगठन सही मुद्दों पर ऐसे ही लड़ता रहा तो 1 दिन इस सरकार को भी संगठन के आगे घुटना टेक ना होगा।
संगठन के महामंत्री राम अवध सिंह ने किसान बिल के खिलाफ रोपाई के बाद दिल्ली जाने के लिए किसानों का आह्वान किया ।
इस दौरान अशोक दुबे, श्याम लाल मौर्या, अयूब खान, संतोष गुप्ता, रिंकू तिवारी, इंद्रदेव यादव, बद्री यादव, मुन्ना पांडेय मौजूद रहे तथा कार्यक्रम का संचालन राम अवध सिंह व अध्यक्षता मुन्ना पांडेय ने की।