नवजात बालिकाओं को बांटा गया बेबी किट, महिला कल्याण विभाग की पहल
महिला कल्याण विभाग नवजात बालिकाओं को बांटेगा किट
बेटी बचाओ, बेटी पढाओ योजना की पहल
कई सामानों से सजी है किट
इस मौके पर डॉ. उर्मिला ने कहा कि शासकीय अस्पताल अथवा प्राथमिक उपचार केंद्रों में यह सुविधा बेबी केयर किट दी जाएगी। इस किट में प्लास्टिक लंगोट, कपड़े, टॉवेल, तापमान मापक, गद्दी, मच्छरदानी, बच्चे को लपेटने का कपड़ा, बदन को लगाने का 250 मिली. तेल, ब्लैंकेट, चटाई, 60 मिली. शैम्पू, खिलौने, नेल कटर, हाथ और पैर के दस्ताने, बॉडी वॉश लिक्विड, माता के लिए हाथ धोने का लिक्विड, ऊनी कपड़े आदि रहेंगे। पहले शिशु इस योजना के लिए पात्र रहेंगे।
जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार, महिला कल्याण अधिकारी दीक्षा अग्रहरि ने कहा कि बेटियाँ हर एक क्षेत्र में बराबर की सहभागिता निभा रही हैं। लेकिन फिर भी समाज के कुछ क्षेत्रों में जागरूकता की कमी के कारण उन्हें वे अधिकार नहीं मिल पाते हैं, जो उन्हें मिलने चाहिए। उनके साथ भेदभाव किया जाता है। समाज के कुछ क्षेत्रो में होने वाले इस भेदभाव को दूर करने के लिए सरकार द्वारा समय समय पर इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया जाता है। इसी में से एक अभियान है, बेटी बचाओ अभियान। इसी के जरिए जागरूकता फैलायी जा रही है।
इस मौके पर बाल संरक्षण अधिकारी किशन वर्मा, डॉक्टर के. सी. सिंह, रंजना, राजेश सोनी समेत कई लोग मौजूद रहे।