बिना सरहदों का भला देश कैसा : के एन पाण्डेय

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show मुझे तोड़ लेना बनमाली, उस पथ में देना तुम फेंक, मातृ-भूमि पर शीश चढ़ाने, जिस पर जावें वीर अनेक – माखनलाल चतुर्वेदी की यह पक्ति उन फौजियों के लिए जो सरहद पर तैनात होकर देश की सेवा में अपनी जान को न्योछावर करने के लिए उधृत किया है। चंदौली जिले में मैक्सवेल इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

मुझे तोड़ लेना बनमाली, उस पथ में देना तुम फेंक, मातृ-भूमि पर शीश चढ़ाने, जिस पर जावें वीर अनेक – माखनलाल चतुर्वेदी की यह पक्ति उन फौजियों के लिए जो सरहद पर तैनात होकर देश की सेवा में अपनी जान को न्योछावर करने के लिए उधृत किया है।

चंदौली जिले में मैक्सवेल इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज (मिम्स ) के सभागार में जनपद चंदौली के कोने-कोने से आए भूतपूर्व सैनिकों के सभा को संबोधित करते हुए डॉक्टर के एन पाण्डेय ने बताया कि बिना सरहदों का भला देश कैसा। सैनिक रातों को जागता है तभी पूरा देश चैन की नींद सो पाता है। इनकी अहमियत सरहदों पर ही नहीं, बल्कि ये सैनिक चुनावों में भी अहम भूमिका निभाते हैं। 

उन्होंने कहा कि सैनिक का जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित होता है। वह अपने देश पर मर मिटने के लिए हमेशा तैयार रहता है। हम जब घर में चैन की नींद सो रहे होते हैं, तो वह सरहदों पर जागता है और दुश्मनों की गोलियों का सामना करता है। बहादुरी इनके रक्त में कूट-कूट कर भरी होती है और वह कभी दुश्मनों को अपनी पीठ नहीं दिखाता बल्कि दुश्मनों पर हावी रहता है। सैनिक न केवल युद्ध काल में ही नहीं बल्कि शांतिकाल में भी देश के नागरिकों की मदद के लिए आगे आता है।

देश में आने वाली बाढ, भूकंप आदि दुर्घटना, आपदाओं के वक्त जब प्रशासन के हौसले पस्त हो जाते हैं तब सैनिक ही आगे आता हैं और नागरिकों की जान अपनी जान को हथेली पर रखकर बचाता है।  सैनिक की ड्यूटी बेहद कठिन होती है और वह अपने परिवार को छोड़ कर पूरा साल देश की सुरक्षा में तैनात रहता है।

डा० के एन पांडे ने चंदौली के विकास पुरुष सांसद डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे से भूतपूर्व सैनिकों के विकास एवं सुविधा के लिए 3 सूत्री मांगो को लेकर मिल चुके हैं। इस सम्बंध में उन्होंने बताया कि जनपद में भूतपूर्व सैनिकों के लिए कैंटीन की सुविधा अब तक नहीं हो पाया है। वही जनपद के फौजी रात्रि में इधर-उधर भटकते रहते हैं जिनके लिए विश्राम गृह जैसी सुविधाएं अवश्यक है।

डॉक्टर पांडे ने वैक्सीनेशन के सम्बंध में सरकार की उपलब्धियों को बताया कि अब तक जनपद में कुल दो लाख 78 हजार लोगों ने टीका लगवा लिया है एवं 50 सेंटर के माध्यम से लोगों को टीकाकरण का सुविधा मुहैया कराया गया है। जबकि विपक्ष के लोग खुले तौर पर इसका विरोध कर थे लेकिन धीरे से खुद वैक्सीन लगवाने का काम कर रहे हैं।

जनपद की समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सांसद महेंद्र नाथ पांडे की अगुवाई में जनपद को तीन-तीन बड़े-बड़े ओवर ब्रिज सौगात के रूप में मिल चुके हैं यही नहीं जनपद चंदौली की सड़कों के लिए 495 करोड रुपए की लागत से चमचमाने का भी काम सरकार द्वारा किया जा रहा है।

इस मौके पर अविनाश पांडे, अभिषेक पांडे, डॉक्टर अनिल पांडे, भूतपूर्व कैप्टन बालाचरण ,जलालुदीन,विनोद उपाध्याय,राम प्रवेश यादव,रमेश चंद शर्मा, रामा शंकर तिवारी, अनिल ओझा,धनेश यादव, सुरेन्द नाथ उपाध्याय,वीरेंद्र प्रताप यादव,दयानन्द तिवारी, बी एल यादव, बी के सिंह, सर्वजीत मिश्रा, तुसार ओझा शिवमुनि,उपेन्द्र कुमार इत्यादि लोग मौजूद रहे।