जानिए किनका होगा कोरोना टेस्ट और किनका नहीं, ये है गाइड लाइन्स
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में कोरोना के टेस्ट के लिए अब उन्हीं व्यक्तियों का टेस्ट किया जाएगा जो सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप पाए जाएंगे ।
बताते चलें कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पूरे पूर्वांचल का कोरोना की प्रयोगशाला है जहां पर कोरोना के सैंपल प्रतिदिन लगभग सैकड़ों की संख्या में पहुंच जा रहा है ।जिसके कारण वहां अधिकतर सेंपलिंग पेंडिंग रह जा रही है । इसको देखते हुए प्रदेश सरकार ने एक गाइडलाइन जारी की है जिसमें दिए गए गाइडलाइन के अनुसार ही अब सैंपल इन का कार्य किया जाएगा।
इस संबंध में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर डीके सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार व स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक गाइडलाइन आई है । जिसके अनुसार ही अब कार्य किया जाएगा क्योंकि बीएचयू में टेंपल जाने के बाद अधिकतर पेंडिंग रह जाते है । इसलिए अब उन गाइड लाइनों के अनुरूप ही सैंपल इन भेजने का कार्य किया जाएगा। ताकि किसी प्रकार की सैंपल इन पेंडिंग ना रह जाए।