जानिए कौन थे दिनदहाड़े फायरिंग करने वाले और किस धारा में दर्ज हुआ है मुकदमा  

 पुरानी जमीनी विवाद को लेकर मारपीट व फायरिंग की घटना प्रकाश में आई है, जिसमें नामवर सिंह व केदार नाथ सिंह को लाठी ठण्डे से चोटें आई हैं।
 

फायरिंग करने वाले 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

अभियोग पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर दी गई है ।

दो परिवारों के बीच संपत्ति का कोई विवाद है जिसकी वजह से यह मामला मारपीट और फायरिंग में बदल गया है ।

 चंदौली कोतवाली इलाके में फायरिंग करने वाले 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आज 17 दिसंबर को थाना कोतवाली चन्दौली अन्तर्गत वार्ड नं0 15 जयप्रकाश नगर के  नामवर सिंह पुत्र स्व. राम सेवक सिंह व केदार नाथ सिंह पुत्र स्व. राम सेवक सिंह निवासीगण वार्ड नं0 15 जयप्रकाश नगर थाना कोतवाली चन्दौली जनपद चन्दौली विपक्षी 1- तुंग नाथ सिंह पुत्र स्व. राम सेवक सिंह व 2- अमरेश सिंह, 3- ज्ञानेन्द्र सिंह, 4- दिलीप सिंह, 5- अखिलेश सिंह पुत्रगण तुंगनाथ सिंह निवासीगण वार्ड नं. 15 जयप्रकाश  नगर थाना कोतवाली चन्दौली जनपद चन्दौली के मध्य समय करीब 3:30 बजे दिन पुरानी जमीनी विवाद को लेकर मारपीट व फायरिंग की घटना प्रकाश में आई है, जिसमें नामवर सिंह व केदार नाथ सिंह को लाठी ठण्डे से चोटें आई हैं।

नामवर सिंह व केदार नाथ सिंह को जिला अस्पताल उपचार हेतु रवाना किया गया है। इसके बाद घायल नामवर सिंह के तहरीर पर मु.अ.सं. 309/21 धारा 147/148/149/307/323/504/452 भादवि बनाम तुंगनाथ सिंह आदि अभियोग पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर दी गई है । अभी तक किसी भी व्यक्ति को फायर आर्म्स इंजरी नहीं है। मामला दर्ज करने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की बात कही जा रही है।  

आपको बता दें कि दोनों परिवारों के बीच संपत्ति का कोई विवाद है जिसकी वजह से यह मामला मारपीट और फायरिंग में बदल गया है । पुलिस मामले की जांच पड़ताल के साथ साथ आवश्यक कार्यवाही कर रही है।