जारी है कोटेदारों का खेल, नाम काटने और राशन न देने का मामला नया मामला जलालपुर में
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
सरकार जहां सभी लोगों को लॉक डाउन में राशन सहित पैसा उपलब्ध करा रही है । वहीं कोटेदार अपना खुन्नस निकालने के लिए ग्रामीणों का राशन कार्ड कटवाकर परेशान कर रहे हैं।
सकलडीहा ब्लाक के जलालपुर के ग्रामीणों का आरोप है कि जब कोटेदार से राशन लेने के नाम पर विवाद होता है तो वह विभाग से मिल कर लोगों का राशन कार्ड कटवा देता है। आनलाइन लिस्ट में मार्च महीने में 287 कार्ड था जो अब कट कर 262 हो गया है। जबकि इस समय नए राशन कार्ड को बनाने ने का काम जोरों पर चल रहा है।
इसी प्रकार हर महीने में राशन कार्ड कटता है। फिर प्रार्थना पत्र दिया जाता है तो बनता है।सबसे बड़ी बात है इसकी जिम्मेदारी सप्लाई विभाग के अधिकारी भी नही लेते हैं।
ग्रामीण छोटेलाल यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुझसे कोटेदार से विवाद हो गया था जिससे मेरा राशन कार्ड कट गया फिर मैं आपूर्ति आफिस गया तो बना। उसके बाद फिर काट दिया गया। यह कार्य विभाग व कोटेदार की मिली भगत से हो रहा है। जब इसकी सिकायत आपूर्ति विभाग व मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से किया गया तो उसका निस्तारण मनमाने तरीके से कर दिया जाता है। इतना ही नहीं बल्कि लाल अन्त्योदय कार्ड धारक को जान बुझ कर रासन नहीं दिया जाता है।
कोटेदार की कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई कार्यवाही नही होती है।कोटेदार खुलेआम धमकाता है कि मेरा विभाग में पकड़ है लाख शिकायत के बाद भी मेरा कोई कुछ नही कर सकता।