कोतवाली पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले की कोतवाली पुलिस ने धरौली बस स्टैंड के पास से एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही में जुट गई। बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार वारंटी/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सदर क्षेत्राधिकारी कुंवर प्रभात सिंह के कुशल पर्यवेक्षण तथा प्रभारी
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले की कोतवाली पुलिस ने धरौली बस स्टैंड के पास से एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही में जुट गई।

बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार वारंटी/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सदर क्षेत्राधिकारी कुंवर प्रभात सिंह के कुशल पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक चंदौली अशोक कुमार मिश्र के निर्देशन में मुखबिर की खास सूचना पर मुकदमा अपराध संख्या 63/21धारा 419, 420,467,468,471, 406 भारतीय दंड विधान के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त सतीश कुमार खरवार पुत्र रमेश प्रसाद खरवार निवासी डेवढील थाना व जिला चंदौली धरौली बस स्टैंड पर एक मोटरसाइकिल पर बैठा है और किसी का इंतजार कर रहा है । इस सूचना पर उप निरीक्षक मनोज कुमार पाण्डेय ने उपरोक्त आरोपी की तलाश में धरौली बस स्टैंड चंदौली पहुंचे तथा अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना हाजा पर लाया व विविध कार्यवाही की जा रही है।

इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पूरी टीम में उप निरीक्षक मनोज कुमार पाण्डेय, हेड कांस्टेबल अमरचंद तथा अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।