सड़क हादसे में मृत की हुयी पहचान, सेमरा गांव निवासी थे कृपा शंकर तिवारी
 

चंदौली जिले के सदर कोतवाली के भगवानपुर के समीप शनिवार देर शाम को वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
 

भगवानपुर के पास सड़क दुर्घटना में हुई थी मौत

पुलिस ने शव की शिनाख्त कर परिजनों की जानकारी

सूचना पाते ही परिवार में मचा मातम

 

चंदौली जिले के सदर कोतवाली के भगवानपुर के समीप शनिवार देर शाम को वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृत व्यक्ति की शिनाख्त शहाबंगज थानाक्षेत्र के सेमरा गांव निवासी कृपा शंकर तिवारी के रूप में हुई है। पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों को दी। वहीं घटना की जानकारी के बाद मृतक के परिजन रोते-बिलखते हुए जिला अस्पताल के पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंच गए। 


जानकारी के अनुसार शहाबगंज थाना के सेमरा गांव निवासी कृपा शंकर तिवारी (65) अपने सैयदराजा स्थित ससुराल गए हुए थे। शनिवार को कृपाशंकर बाइक से घर की तरफ लौट रहे थे, लेकिन जैसे ही बाइक भगवानपुर गांव के समीप पहुंची थी, पीछे से आ रहे वाहन ने टक्कर मार दी। घटना के बाद चालक मौके से वाहन लेकर भाग गया। टक्कर से कृपा शंकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। लोगों ने एनएचआई के एम्बुलेंस की मदद से घायल वृद्ध को जिला अस्पताल भेजवाया। यहां चिकित्सकों से उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने वृद्ध के पास मिले कागजात और वाहन नंबर से शिनाख्त करने की कोशिश की। वृद्ध की पहचान सेमरा गांव निवासी कृपाशंकर तिवारी के रूप में हुई। पुलिस ने इसकी सूचना परिवार वालों को दी। वृद्ध की मौत की सूचना मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया।

इस सम्बन्ध में सदर कोतवाल गगनराज सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। परिजनों को सूचना दे दी गई है, आगे की कार्रवाई की जा रही है।