कुशवाहा समाज के लोगों को सम्मानित कर बनायी गयी योजना
 

कुशवाहा जनकल्याण परिषद की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित करके कई बातों पर चर्चा की गयी। सोमवार को बिछियां ग्राम स्थित एक लान में सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया।
 

कुशवाहा जनकल्याण परिषद कार्यक्रम

कई बातों पर हुई चर्चा 

पूनम मौर्या को मुकुट व अंग वस्त्र देकर किया गया सम्मानित

चंदौली जिले में कुशवाहा जनकल्याण परिषद की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित करके कई बातों पर चर्चा की गयी। सोमवार को बिछियां ग्राम स्थित एक लान में सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया। इस दौरान समाज के उत्थान को लेकर चर्चा करके रणनीति बनाने की बात कही गयी। 

इस मौके पर मुख्य अतिथि वाराणसी की जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या को मुकुट व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही साथ नवनिर्वाचित कुशवाहा व मौर्य समाज के पंचायत प्रतिनिधियों को बुद्ध प्रतिमा व पंचशील पट्टा पहनाकर सम्मानित करने का कार्य किया गया।

इस दौरान मुख्य अतिथि पूनम मौर्या ने कहा कि कुशवाहा व मौर्य समाज को विश्व के इतिहास में गौरवशाली साम्राज्य के रूप में रेखांकित किया गया है। समाज पिछड़ा वर्ग के सबसे बड़े आबादी के रूप में देश में निवास करता है। वर्तमान में कुशवाहा और मौर्य समाज को राजनीतिक महत्वाकांक्षा को और तेजी के साथ बढ़ाना होगा। आज कुशवाहा और मौर्य समाज को सत्ता की चाभी पाने के लिए कठिन संघर्ष करने की जरूरत है। 

इस मौके पर बोलते हुए राष्ट्रीय समानता दल के प्रदेश अध्यक्ष संजय दीप कुशवाहा ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश की सत्ता कुशवाहा और मौर्य समाज का परिक्रमा कर रहा है कुशवाहा समाज को सत्ता पाने की भूख पैदा करनी होगी। 

कार्यक्रम के मुख्यवक्ता रामजन्म मौर्य ने कहा कि वर्तमान दौर में राजनीति के बिना समाज का कल्याण संभव नहीं है। इसके लिए हम सभी को गंभीरता से सोचना व आगे बढ़ना होगा।

इस मौके पर ओम प्रकाश कुशवाहा, रामभजन मौर्य, फेकन प्रसाद मौर्य, संजय मौर्य, राजू मौर्य, रीता मौर्या के अलावा राष्ट्रीय समानतादल के प्रदेश नेता अनिल कुमार मौर्य, राकेश मौर्य, रामबाबू, राजेंद्र मौर्य, अभय कुमार ने भी संबोधित किया। 

कार्यक्रम में आनन्द प्रकाश मौर्य, रामलाल मौर्य, शिवजी, रामअवतार, जय सिंह, श्रीराम, राकेश, गंगा प्रसाद, आदित्य मौर्य, श्रीराम कुशवाहा आदि मौजूद रहे।