करेंट से मर गया गांव में मजदूर, रो रहे हैं परिजन

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show कंदवा थाना क्षेत्र के कम्हरियां गांव में सोमवार की दोपहर मोटर से निकले केबिल के करेंट से मजदूर 55 वर्षीय बेचू राम की मौत हो गई।आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीणों ने बांस से तार को हटाया। प्रधानपति अनिल सिंह झुंना के सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भेज
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

कंदवा थाना क्षेत्र के कम्हरियां गांव में सोमवार की दोपहर मोटर से निकले केबिल के करेंट से मजदूर 55 वर्षीय बेचू राम की मौत हो गई।आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीणों ने बांस से तार को हटाया। प्रधानपति अनिल सिंह झुंना के सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।

कम्हरिया ग्राम निवासी प्रधान पति अनिल सिंह झुन्ना के घर पर रहकर मेहनत मजदूरी का कार्य करता था।इस समय ग्राम प्रधान के गेंहु के खेतों की निराई हो रही थी।सोमवार की दोपहर बेचू राम खेतों की तरफ निराई का जायजा लेने गया हुआ था।जबकि मोटर से निकले केबिल खेत में गिरा हुआ था।इससे वह केबिल को दुरुस्त करने लगा।अचानक विद्युत स्पर्शाघात की चपेट में आ गया।आवाज सुनकर ग्रामीणों ने तत्काल बांस बल्ली से बेचू राम को बिजली तार से अलग किया।

झुलसे युवक को इलाज के लिए जमानियां स्थित निजी चिकित्सालय में भर्ती किया।जहां चिकित्सक ने बेचू राम को मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर कंदवा पुलिस ने शव को थाने लाकर पंचनामा कर पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।