नौबतपुर बार्डर पर सिक्स लेन व सर्विस रोड निर्माण के लिए JCB लगाकर खाली करायी गई जमीन, मचा हड़कंप
 

 


चंदौली जिले में एनएचएआई और जिला व पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने सोमवार को नौबतपुर बार्डर पर अधिग्रहित जमीन पर कब्जा हटाने का अभियान चलाया। इस अभियान में नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण के साथ ही सर्विस रोड के निर्माण के लिए अधिग्रहित 43 जमीनों को पांच जेसीबी लगाकर खाली कराया गया। लोगों का वर्षों का आशियाना व दुकानें कुछ ही घंटों में ही ढहा दिया गया। वहीं सामानों को निकालने व बचाने के लिए लोगों में अफरा-तफरी मची रही।


बताते चलें कि नौबतपुर बार्डर पर फ्लाई ओवर के साथ ही सिक्स लेन व सर्विस रोड का निर्माण होना है। एनएचआईए ने दर्जनों लोगों की जमीन अधिग्रहित किया है। लोगों को जमीन का मुआवजा भी दे दिया गया है। इसके बावजूद जमीनों पर लोगों का कब्जा बना था। बरसात के मौसम के कारण निर्माण कार्य बंद था। अब धीरे-धीरे एनएचआईए के अधिकारी एक्शन मोड में आ गए हैं। सोमवार को सुबह लगभग दस बजे पांच जेसीबी के साथ एनएचआईए के मैनेजर टेक्निकल नागेश सिंह, तहसीलदार शैलेंद्र कुमार व कोतवाल लक्ष्मण पर्वत भारी पुलिस बल के साथ नौबतपुर पहुंचे। बारी-बारी से 43 अधिग्रहित जमीनों को खाली कराया गया। 


इस दौरान कई लोगों ने कुछ समय की मोहलत मांगी। वहीं कुछ ने इसका विरोध जताया, लेकिन अधिकारियों ने किसी की नहीं सुनी। सभी अधिग्रहित जमीनों को खाली करा दिया गया। एक ही जमीन के लिए दो पक्षों में मुआवजे के लिए विवाद हाईकोर्ट में दर्ज होने के कारण खाली नहीं कराया गया। मैनेजर टेक्निकल नागेश सिंह ने बताया की बरसात के मौसम के कारण निर्माण कार्य बंद था। अधिग्रहित जमीनें भी खाली हो गई है। अब युद्ध स्तर पर सिक्स लेन व सर्विस रोड का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। 


इस मौके पर क्षेत्रीय कानूनगो संजय यादव, लेखपाल वीर बहादुर सिंह, पंकज सिंह आदि लोग मौजूद रहे।