मृत कमांडो राकेश कुमार के परिवार के लिए मदद की मांग, जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
 

चंदौली जिले के दिवंगत हुए कमांडो स्व० राकेश कुमार की मौत के बाद जिला प्रशासन के द्वारा किसी तरह की मदद न करने पर सपा के नेताओं ने नाराजगी जतायी है......
 

मृत कमांडो राकेश कुमार के परिवार के लिए मदद की मांग

विधानसभा अध्यक्ष बबिता यादव के द्वारा सौंपा गया पत्रक

उत्तर प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन द्वारा विगत दिनों चंदौली जिले के दिवंगत हुए कमांडो स्व० राकेश कुमार की मौत के बाद जिला प्रशासन के द्वारा किसी तरह की मदद न करने पर सपा के नेताओं ने नाराजगी जतायी है और दिवंगत परिवार की मदद करने की बात कही है। 

जिला प्रशासन व सरकार के द्वारा अनदेखी करने पर परिजनों की मांग को लिखित रूप से जिलाधिकारी चंदौली को जिला अध्यक्ष समाजवादी महिला सभा गार्गी सिंह पटेल व समाजवादी महिलासभा की विधानसभा अध्यक्ष बबिता यादव के द्वारा पत्रक देकर अवगत कराया गया। 

मृत कमांडो राकेश कुमार के परिवार के लिए मदद के लिए DM को ज्ञापन

इसके साथ ही चंदौली जिला प्रशासन जल्द से जल्द सभी माँगों को पूरा करने की अपील की गयी और कहा कि स्व. राकेश कुमार के परिवार को हर संभव मदद की जानी चाहिए। अगर प्रशासन ने कुछ नहीं किया तो उनका हक़ दिलाने के लिए लोकतांत्रिक तरीक़े से आंदोलन किया जाएगा, जिसकी समस्त ज़िम्मेदारी ज़िला प्रशासन की होगी।