पूर्व कुलपति डॉ. योगेंद्र सिंह को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड
जेवरियाबाद गांव निवासी और जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया के पूर्व कुलपति डॉ. योगेंद्र सिंह को शिक्षा क्षेत्र में योगदान के लिए आब्जर्वर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
Oct 7, 2024, 12:45 IST
चंदौली जिले के बरहनी विकास खंड के जेवरियाबाद गांव निवासी और जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया के पूर्व कुलपति डॉ. योगेंद्र सिंह को शिक्षा क्षेत्र में योगदान के लिए आब्जर्वर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इससे उनके गांव और क्षेत्र के लोगों में काफी हर्ष है।
आपको बता दें कि आब्जर्वर पीस फाउंडेशन वाराणसी की ओर से शिक्षा, राजनीति, चिकित्सा, कानून, पत्रकारिता और समाजसेवा समेत विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वालों को सम्मानित किया जाता है। इस बाद फाउंडेशन ने डॉ. योगेंद्र सिंह को भी सम्मानित किया गया है।
बताते चलें कि इससे पहले डॉ. योगेंद्र सिंह को डॉ. भगवान दास शिक्षा रत्न और चंद्रशेखर फाउंडेशन की ओर से राष्ट्र गौरव सम्मान मिल चुका है।